/sootr/media/post_banners/a49795c81e4136bf1e33d1f4437838fc038f22124d5572b2dd74b6cd108a4dff.jpeg)
भोपाल. मध्यप्रदेश के जाने-माने तीन पत्रकारों की याद में पुरस्कारों की स्थापना की गई है। ये पुरस्कार कमल दीक्षित, राजकुमार केसवानी और शिव अनुराग पटैरया की स्मृति में दिए जाएंगे। एमपी की पत्रकारिता में सराहनीय कार्य करने वाले तीन पत्रकारों को यह पुरस्कार मिलेंगे। इन पुरस्कारों की स्थापना जर्नलिस्ट क्लब भोपाल (Journalists Club Bhopal) द्वारा की गई है। पुरस्कार के उम्मीदवारों (candidates) को 28 फरवरी 2022 के पहले एंट्री करवानी होगी। आवेदन डाक के द्वारा जर्नलिस्ट क्लब के पते एफ – 88/35, तुलसी नगर (सेकंड स्टॉप) भोपाल पर भेजना होगा। इंट्री के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। ये पुरस्कार (Awards) वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे (World Press Freedom Day) यानि 3 मई पर आयोजित एक समारोह में दिए जाएंगे।
पत्रकार पुरस्कार योजना के नियम एवं प्रक्रिया-
श्रेष्ठ संपादन का कमल दीक्षित पुरस्कार
1- कुल पुरस्कार संख्या- एक।
2- यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए दिया जाएगा।
3- पुरस्कार मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार को ही दिया जाएगा।
4- पुरस्कार की पात्रता संपादन से जुड़े पत्रकारों को होगी(डिजीटल मीडिया में कार्यरत पत्रकार भी इसके पात्र होंगे)।
5- इस श्रेणी में पुरस्कार के लिए पात्र वही होंगे,जो पिछले पंद्रह साल से संपादन के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो।
6- इस श्रेणी में पुरस्कार के लिए कम से कम तीन प्रकाशित समाचार अथवा प्रसारित वीडियो भी भेजने होंगे।
7- समाचार 1 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 के मध्य का होना चाहिए।
8- पुरस्कृत किए जाने वाले पत्रकार का चयन ज्यूरी द्वारा किया जाएगा।
9- पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र,शील्ड एवं ग्यारह हजार रूपए की नगद राशि भी दी जाएगी।
10- पूर्व में यदि इस श्रेणी में किसी पत्रकार को पुरस्कार प्राप्त हो चुका है तो वह दुबारा आवेदन नहीं कर सकेगा।
11- पुरस्कार के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 होगी। इसके बाद किसी भी दशा में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
12- आवेदन एवं समाचार अथवा वीडियो क्लब के कार्यालय में कुरियर या साधारण डाक द्वारा भेजे सकेंगे।
13- पुरस्कार के बारे में क्लब का निर्णय अंतिम होगा।
14- एक पत्रकार से एक ही प्रविष्टि मान्य होगी। एक से अधिक आवेदन होने पर प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।
राजकुमार केसवानी खोजी पत्रकार पुरस्कार
पुरस्कार संख्या - एक।
पुरस्कार राशि-ग्यारह हजार रूपए नगद,शील्ड और प्रमाण पत्र।
1- पुरस्कार केवल मध्यप्रदेश में कार्यरत और सक्रिय पत्रकार को ही दिया जाएगा।
2- समाचार 1 जनवरी, 2021से 31 दिसंबर, 2021 के मध्य का होना चाहिए।
3- एक पत्रकार की एक ही प्रविष्टि स्वीकार होगी। एक से अधिक प्रविष्टि होने की दशा में किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4- खोजपूर्ण रिपोर्ट की परिभाषा में वे सारी खबरें और उसकी श्रृंखला है, जिसके द्वारा ऐसा कोई मामला उजागर किया गया हो, जिससे सरकार अथवा कोई संस्था अथवा व्यक्ति का ऐसा पहलू उजागर होता हो, जिसे छिपाया जा रहा हो। किसी गंभीर वित्तीय अपराध अथवा नैतिक पतन से जुड़े खोजपूर्ण समाचार भी इसी श्रेणी में मान्य किए जाएंगे।
5- इस श्रेणी में डिजिटल मीडिया में दिखाई गईं खोजपूर्ण रिपोर्ट भी मान्य की जाएंगी।
6- आवेदन के साथ प्रकाशित अथवा प्रसारित समाचार की प्रतिलिपि लगाया जाना आवश्यक है।
7- पुरस्कार के लिए चयन क्लब द्वारा गठित ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार के बारे में क्लब का निर्णय अंतिम होगा।
8- पूर्व में यदि इस श्रेणी में किसी पत्रकार को पुरस्कार प्राप्त हो चुका है तो वह दुबारा आवेदन नहीं कर सकेगा।
9- पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र,शील्ड एवं ग्यारह हजार रूपए की नगद राशि भी दी जाएगी।
10- पुरस्कार के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 होगी। इसके बाद किसी भी दशा में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
11- आवेदन एवं समाचार अथवा वीडियो क्लब के कार्यालय में कुरियर या साधारण डाक द्वारा भेजे सकेंगे।
12– पुरस्कार के बारे में क्लब का निर्णय अंतिम होगा।
आंचलिक पत्रकारिता के लिए शिव अनुराग पटैरिया पुरस्कार
पुरस्कार संख्या- एक।
पुरस्कार राशि- ग्यारह हजार रूपए नगद,शील्ड और प्रमाण पत्र।
1- पुरस्कार केवल मध्यप्रदेश में कार्यरत और सक्रिय पत्रकार को ही दिया जाएगा
2- समाचार 1 जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के मध्य का होना चाहिए।
3- एक पत्रकार की एक ही प्रविष्टि स्वीकार होगी। एक से अधिक प्रविष्टि होने की दशा में किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4- आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार श्रेणी में केवल उन्हीं पत्रकारों को पात्रता होगी, जो ग्रामीण अंचलों अथवा जिला स्तर पर पत्रकारिता कर रहे हैं।
5- आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार की श्रेणी में ग्रामीण क्षेत्र के विकास से जुड़ी प्रकाशित एवं प्रसारित खबरें मान्य होगीं।
6- आवेदन के साथ प्रकाशित अथवा प्रसारित समाचार की प्रतिलिपि लगाया जाना आवश्यक है।
7– इस श्रेणी में डिजिटल मीडिया में दिखाई गईं खोजपूर्ण रिपोर्ट भी मान्य की जाएंगी
8- पुरस्कार के लिए चयन क्लब द्वारा गठित ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। पुरस्कार के बारे में क्लब का निर्णय अंतिम होगा।
9- पूर्व में यदि इस श्रेणी में किसी पत्रकार को पुरस्कार प्राप्त हो चुका है तो वह दुबारा आवेदन नहीं कर सकेगा।
10- पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र,शील्ड एवं ग्यारह हजार रूपए की नगद राशि भी दी जाएगी।
11- पुरस्कार के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 होगी। इसके बाद किसी भी दशा में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
12- आवेदन एवं समाचार अथवा वीडियो क्लब के कार्यालय में कुरियर या साधारण डाक द्वारा भेजे सकेंगे।