जबलपुर में जिला योजना समिति में रहा बीजेपी का दबदबा, अलग-अलग जगहों पर संपन्न हुआ निर्वाचन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में जिला योजना समिति में रहा बीजेपी का दबदबा, अलग-अलग जगहों पर संपन्न हुआ निर्वाचन

Jabalpur. जबलपुर में जिला योजना समिति के पुनर्गठन के लिए जिला पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका और नगर परिषद समूह के नव निर्वाचित सदस्यों और पार्षदों ने सोमवार को एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर समिति के सदस्यों के लिए मतदान किया। मतदान के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए गए जिसमें 16 सदस्यीय समिति में बीजेपी का दबदबा रहा। नगर निगम के अलावा नगर पालिका और परिषद में ज्यादा पार्षद चुने जाने के कारण यह स्थिति बनी है। 



अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि जिला योजना समिति के 16 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में जिला पंचायत के 7, नगर निगम जबलपुर के पार्षदों में से 7, नगर पालिकाओं से एक और नगर परिषदों से एक सदस्य चुना गया। जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन जिला पंचायत सभाकक्ष, नगर निगम जबलपुर के पार्षदों का सम्मिलन नगर निगम सभाकक्ष और नगर पालिका और नगर परिषदों के सदस्यों के लिए अलग-अलग स्थानों पर निर्वाचन आयोजित कराया गया था। 



इनका हुआ निर्वाचन



जिला पंचायत सदस्य - विद्या सिंह, रानू साहू, अंजलि गोलू पांडे, सुनीता दाहिया, मोनू पुष्पराज बघेल, रामकुमार सैय्याम और सत्येंद्र सिंह जिला योजना समिति के सदस्य बने। 

नगर निगम जबलपुर - जीतेंद्र कटारे जीतू, अर्चना सिसोदिया, निशा संजय राठौर, महेश सिंह राजपूत, माधुरी सोनकर, लवलीन आनंद और शरद श्रीवास्तव का निर्वाचन जिला योजना समिति के सदस्य के तौर पर हुआ। 

नगर पालिका / नगर परिषद - प्रियंका शर्मा और विक्रांत सिंह सेंगर सदस्य चुने गए। 


अलग-अलग जगहों पर संपन्न हुआ निर्वाचन जबलपुर में जिला योजना समिति में रहा बीजेपी का दबदबा जिला योजना समिति सदस्यों का निर्वाचन elections were held at different places BJP dominated the district planning committee in Jabalpur जबलपुर न्यूज़ election of district planning committee members Jabalpur News
Advertisment