गल्ले पर कैलाश : धनतेरस पर किराना दुकान पहुंचे विजयवर्गीय, सालों से निभाते आ रहे परंपरा

author-image
एडिट
New Update
गल्ले पर कैलाश : धनतेरस पर किराना दुकान पहुंचे विजयवर्गीय, सालों से निभाते आ रहे परंपरा

इंदौर: हर साल की तरह इस साल भी BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) धनतेरस के मौके पर इंदौर स्थित अपनी किराना दुकान पर पहुंचे। यहां विजयवर्गीय किराना दुकान पर बैठे भी और उन्होंने अपने मोहल्ले के दुकानदारों को किराने का सामान भी बेचा।

मोदी के समर्थन में हैं किसान-विजयवर्गीय 

किराना दुकान पर बैठे विजयवर्गीय ने यहां उपचुनाव और उनके नतीजों (MP By Election Result) को लेकर भी बात की। विजयवर्गीय ने कहा कि रिजल्ट बता रहे हैं किसान आंदोलन देश का कोई मुद्दा नहीं है, किसानों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया है। इस वजह से ही तमाम किसान क्षेत्र की सीटों पर BJP जीत दर्ज कर रही है।

बंगाल में मुझ पर 20 केस हैं दर्ज- विजयवर्गीय 

विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में कानून का राज नहीं है सभी पर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं मुझ पर भी 20 से ज्यादा केस लगा दिए गए मैं समझता हूं जैसे इस्लाम तलवार के दम पर देश में आया था उसके बाद ममता का शासन भी ऐसे ही काम कर रहा है।

indore kailash vijayvargeey dukan kailash vijayvargeey madhyapradesh kailash TheSootr Indore Latest News