मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) में एक इंटरनेशनल ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक के प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड से 400 बार ट्रांजैक्शन कर 428 यूरो और 0.49 यूएस डॉलर का ट्रांजेक्शन कर युवक को ठगा गया है। बेंगलुरु का यह युवक बैतूल में अपने मामा के घर पिछले एक महीने से रुका हुआ है। युवक एल एंड टी माइंडट्री कंपनी में डायरेक्टर है और कंपनी ने उसे आईसीआईसी बैंक (ICICI Bank) का प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड दिया हुआ है। युवक ने बैतूल गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
37 हजार रुपये की लगाई चपत
अमित बैतूल में अपने मामा विजय भार्गव के घर पर रहकर ऑनलाइन काम करते हैं। 12 अगस्त की सुबह उनके मोबाइल पर लगातार नोटिफिकेशन आ रहे थे जब उन्होंने मोबाइल देखा तो पता चला कि उनके फॉरेक्स कार्ड से 4 घंटे में 400 बार ट्रांजेक्शन किया गया।
अमित का कहना है कि सुबह 4.56 मिनिट से 8.49 मिनिट तक 400 ट्रांजेक्शन के नोटिफिकेशन आए। इस ट्रांजेक्शन में उनके फॉरेक्स कार्ड से 428.56 यूरो और 0.49 यूएस डॉलर का ट्रांजैक्शन किया गया था। अमित ने इस मामले में बैतूल के गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है जो ट्रांजेक्शन हुआ है वह भारतीय मुद्रा में 37 हजार रुपये है।
जांच में जुटी साइबर सेल
गंज थाना के टीआई प्रवीण कमरे का कहना है कि जब जांच शुरू की तो पता चला कि सबसे पहले इसमें पिज़्ज़ा ऑर्डर किया गया ये ट्रांजेक्शन ऑनलाइन गेम कंपनी के अकाउंट में हुआ है। साइबर सेल (cyber cell) के जरिए से मामले की जांच की जा रही है।