भिंड. खाद को लेकर चल रही मारा मारी के बीच में खाद की कालाबजारी की बात सामने आई है। कालाबजारी का वीडियो खुद किसानों ने बनाया। पुलिस ने दबिश देकर 130 बोरी डीएपी खाद जब्त की है। गोरमी थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सामने आई है। पुलिस ने बड़ी तादाद में डीएपी खाद जब्त की है। आरोपी मुनाफा खोरी कर ज्यादा दामों पर किसानों को बेच रहे हैं। 13 अक्टूबर को पुलिस ने 130 बोरी खाद मिला था।
मुखबिर से सूचना मिली थी
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना दी थी। इस गोदाम पर किसानों को 1500 रुपय प्रति बोरी की दर से खाद बेचा जा रहा है,इस जानकारी के आधार पर उन्होंने दबिश दी और खाद की बोरिया ज़ब्त की है। गोदाम का दरवाजा बंद था। गोदाम के अंदर एक बुजुर्ग था कि अवैध गोदाम किराए पर चल रही है। उसने बुजुर्ग को खाद की बोरिया रखने के लिए 500 रुपए दिए जाते थे। मौके पर मौजूदा खाद को जब्त कर लिया गया। गोदाम का मालिक कुछ साल पहले फसल खरीदी में किसानों का तीन करोड़ घपला किया था। गोदाम में एक अन्य व्यापारी द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है।