Bhopal. नगर निगम भोपाल (Nagar Nigam Bhopal) के वार्डों (Ward) के आरक्षण (Reservation) की लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) नोटिफिकेशन जारी करेंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के खाते में 23 सीटे, अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) को 12 और अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) के खाते में 2 सीटे हैं। ओबीसी की 23 में से 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह एससी की 6 और एसटी की एक सीट महिला के लिए आरक्षित हैं। कुल 85 वार्ड में से 42 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है। एससी-एसटी के लिए 17 सितंबर 2020 को हुए आरक्षण को ही मान्य किया गया है। आरक्षण 2011 की जनगणना के आधार पर दिया गया है।
- ओबीसी वार्ड (ओपन)- वार्ड क्रमांक – 72, 13, 18, 16, 25, 57, 05, 36, 29, 58, 73
रविंद्र भवन में आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया, कमिश्नर नगर निगम वीएस चौधरी समेत तमाम अधिकारी और कांग्रेस, भाजपा के नेता मौजूद रहे।
50 वार्डों के नंबर पर डाली गई लॉटरी
2014 में हुए निकाय चुनाव में भोपाल की 21 सीटें ओबीसी के खाते में आई थी। तब भी एससी को 12 और एसटी को 2 सीटें मिली थी। इस प्रकार कुल 35 सीटों को ओबीसी के आरक्षण की लॉटरी के समय बाहर रखा गया। कुल 50 नंबर ही लॉटरी के लिए डाले गए थे।
कही खुशी कही गम
2014 में चुनाव जीतकर पार्षद बने कांग्रेस-भाजपा के नेता भी लॉटरी प्रक्रिया देखने रविंद्र भवन पहुंचे थे। प्रक्रिया पूरी होने पर कुछ के चेहरे पर खुशी तो कही गम नजर आया। वार्ड क्रमांक 31 रिजर्व होने की वजह से कांग्रेस नेता अमित शर्मा मायूस हो गए। वहीं अनारक्षित की श्रेणी में वार्ड 46 और 27 के आने पर गुड्डू चौहान और मोनू सक्सेना के चेहरे खिल गए।
जिला पंचायत आरक्षण में ओबीसी को मिले 3 वार्ड
जिला पंचायत के दस वार्डों में से पहले की तरह ओबीसी के तीन वार्ड रखे गए हैं। जिसके तहत वार्ड-1 ओबीसी ओपन, वार्ड-2 ओबीसी महिला, वार्ड-3 अनारक्षित ओपन, वार्ड- 4 अनारक्षित ओपन, वार्ड- 5 ओबीसी महिला, वार्ड- 6 अनारक्षित महिला, वार्ड-7 एससी ओपन, वार्ड-8 अनारक्षित ओपन, वार्ड- 9 एससी महिला, वार्ड-10 में अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
भोपाल जिला पंचायत के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी
भोपाल जिला में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली है। भोपाल कलेक्ट्रेट ऑफिस में आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई थी। कलेक्टर अविनाश लावनिया की मौजूदगी में जिला पंचायत के कुल 10 वार्ड़ों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया मटकी में से गोटी निकालकर पूरी की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। एक घंटे के अंदर ही पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। वार्ड नंबर एक, दो और पांच ओबीसी के लिए आरक्षित है। इसमें वार्ड नंबर दो ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं। वहीं, वार्ड नंबर तीन, छह, आठ और दस नंबर सामान्य श्रेणी के लिए हैं। बाकी के वार्ड एससी और एसटी के लिए रिजर्व हैं।
भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। सभी लोगों ने आरक्षण की प्रक्रिया को समझी इसके बाद मटकी से गोटी निकाली गई है। इसके साथ ही जिला पंचायत में जिप में 10 और फंदा बैरसिया जनपद के 50 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी की गई है। फंदा बैरसिया के अध्यक्ष पद को रिजर्वेशन के दायरे में लाया जा सकता है। जिले की 222 ग्राम पंचायत, 3 हजार से ज्यादा पंच, फंदा-बैरसिया जनपद अध्यक्ष-सदस्य और जिला पंचायत वार्ड के लिए रिजर्वेशन की प्रोसेस की गई। फंदा और बैरसिया में सरपंच-पंच के लिए आरक्षण प्रक्रिया की गई। जिला पंचायत में कलेक्टर अविनाश लवानिया की मौजूदगी में आरक्षण की कार्रवाई हुई।