भोपाल. स्काउट-गाइड संघ में गबन का खुलासा हुआ है। ये गबन भोपाल (bhopal) में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ जिला गाइड संघ के सचिव गौरव शुक्ला (gaurav shukla) ने किया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 35 लाख रुपए का गबन किया है। जिसमें से आरोपी ने 15 लाख रुपए अपनी प्रेमिका के खाते में ट्रांसफर (transfer) किए।
चेक ट्रांफसर के जरिए गबन किया
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक संघ में सरकारी, निजी स्कूलों से स्काउट गाइड के तहत गतिविधियों के लिए शुल्क लिया जाता है। संघ का यह खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। इस खाते से राशि निकालने का अधिकार गौरव के पास भी था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने स्कूलों से स्काउट गाइड (Scouts and Guides) की राशि के चेक लिए और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (bank of india) में जमा करा दिए। इसके बाद चेक के माध्यम से राशि स्वयं निकालकर उसने अपने और गर्लफ्रेंड के खाते में जमा कर ली।
एक करोड़ के गबन की आशंका
पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने इस तरह एक करोड़ रुपए का गबन किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपी ने गबन के लिए अधिकारियों के फर्जी साइन भी किए थे। इस धोखाधड़ी के लिए आरोपी ने अपनी प्रेमिका का खाता भी खुलवाया था। लेकिन इसके बाद आरोपी का गर्लफेंड से ब्रेकअप हो गया।