BHOPAL: भोपाल जिला पंचायत पर फिर होगा कांग्रेस का कब्जा, फंदा जनपद भी आई हाथ; बैरसिया में खिलेगा कमल, नेता पत्नियों ने मारी बाजी

author-image
एडिट
New Update
BHOPAL: भोपाल जिला पंचायत पर फिर होगा कांग्रेस का कब्जा, फंदा जनपद भी आई हाथ; बैरसिया में खिलेगा कमल, नेता पत्नियों ने मारी बाजी

BHOPAL. ​प्रदेश में सभी जिला (Zilla Panchayat) और जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) के परिणाम सामने आ गए हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) की जिला पंचायत में एक बार फिर कांग्रेस ने बाजी मारी है। भोपाल जिला पंचायत पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष की ताजपोशी होना तय हो गया है। भोपाल के दस वॉर्ड में से 8 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं जबकि एक वॉर्ड में बीजेपी (BJP) और एक वॉर्ड में बीजेपी के बागी ने जीत हासिल की है। भोपाल जिला पंचायत में पिछले 25 साल से ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनता आया है। 



पत्नियों के सहारे राजनीति चमकाने की जुगत में कांग्रेस नेता



जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर अब कांग्रेस के अंदर ही घमासान शुरु हो गया है। कांग्रेस के कई पदों पर रहे अवनीश भार्गव (Avneesh Bhargava) की पत्नी रश्मि भार्गव (Rashmi Bhargava) अध्यक्ष (President) की दौड़ में सबसे आगे हैं। इसके अलावा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नौरंग गुर्जर अपनी पत्नी राजकुंवर गुर्जर को अध्यक्ष बनवाने के लिए जोर लगा रहे हैं। कांग्रेस के फंदा ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद राजौरिया (Vinod Rajouria) अपनी पत्नी विजया को अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा अपने समर्थक अशोक मीना (Ashok Meena) की पत्नी इंद्रा मीना को अध्यक्ष बनाने की जुगत लगा रहे हैं। वहीं बीजेपी के बागी देवकुंवर सिंह हाड़ा पार्टी के महामंत्री भगवानदास सबनानी के भरोसे अध्यक्ष पद की कुर्सी की तरफ देख रहे हैं। 



खरीद-फरोख्त की आशंका



वहीं कांग्रेस को अब खरीद-फरोख्त की आशंका सताने लगी हैं। कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव कहते हैं कि बीजेपी के नेता सदस्यों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करने लगे हैं। सरकार को निर्वाचन कार्यक्रम के साथ ही अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख की घोषणा करनी चाहिए थी लेकिन सरकार की कुछ और ही मंशा है। यही कारण है कि अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है ताकि खरीद—फरोख्त का समय मिल सके। 



एक जनपद में हाथ, एक में कमल



वहीं भोपाल जिले में आने वाली जनपद पंचायत फंदा में भी कांग्रेस ने विजय हासिल की है। फंदा के 25 सदस्यों में से 17 में कांग्रेस ने जीत का दावा किया है जबकि बीजेपी को 8 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं बैरसिया में कमल खिला है। यहां के 25 वॉर्ड में 17 पर बीजेपी ने जीत का दावा किया है जबकि कांग्रेस के हाथ 8 सीटें ही आ पाई हैं।


CONGRESS कांग्रेस भोपाल Bhopal BJP बीजेपी President जिला पंचायत district panchayat Janpad Panchayat जनपद पंचायत Madhya Pradesh Panchayat Election Avneesh Bhargava Rashmi Bhargava Vinod Rajouria Ashok Meena मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव अवनीश भार्गव रश्मि भार्गव