पन्ना/अनूपपुर. मध्यप्रदेश में घूसखोरो के खिलाफ लगातार शिकायतें मिली है। इसी कड़ी में 30 सितंबर को रीवा और सागर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने पन्ना में की। यहां लोकायुक्त की टीम ने एक डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर (DSO) और एक क्लर्क को 1 लाख 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं, दूसरी कार्रवाई रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अनूपपुर में की। यहां लोकायुक्त की टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
पेट्रोल पंप की NOC के लिए घूस
फरियादी हरदुआ खमरिया निवासी 48 साल के ध्रुव लोधी ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप की NOC के लिए अधिकारी आरके श्रीवास्तव और बाबू महेश गंगेले ने 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए ऑफिसर श्रीवास्तव को 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा। वहीं, क्लर्क महेश गंगेले को 15 हजार की घूस लेते हुए ट्रैप किया है।
फरयिादी ने बताया कि दो महीने उन्होंने परेशान होकर एक लाख 80 हजार की रिश्वत दी। इसमें से श्रीवास्तव को 1 लाख 50 हजार रुपए दिए। वहीं, बाबू को 30 हजार रुपए दिए। इसके बाद भी जब दोनों ने NOC नहीं दी तो लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की।
अनूपपुर में गैस एजेंसियों से मांगे 20 हजार
उज्जवला योजना कार्यक्रम (Ujjwala Yojana Program) के एवज में 18,000 रूपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर (District Food Supply Officer, Anuppur) एवं इंजीनियर को लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रैप किया है।
रीवा लोकायुक्त एसपी (SP) राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि गैस एजेंसी संचालक अनिल प्रजापति की शिकायत पर रिश्वत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, अनूपपुर अम्भोज श्रीवास्तव और प्राइवेट सर्विस इंजीनियर अनिरूद्ध केवट को 18,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है।