घर में शराब की फैक्ट्री: चुनाव से पहले बड़ी डिमांड, 21 लाख के माल के साथ 2 अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
घर में शराब की फैक्ट्री: चुनाव से पहले बड़ी डिमांड, 21 लाख के माल के साथ 2 अरेस्ट

भिंड. जिले की गोरमी थाना पुलिस ने चार दिनों के भीतर शराब माफिया के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। 27 दिसंबर को पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाने का रॉ मेटेरियल (Liquor illegal raw material) पकड़ा है। इसकी कीमत 21 लाख रुपए हैं। साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। वहीं, अंधेरे का लाभ उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। दरअसल, चार दिन पहले गोरमी थाना (Gormi thana Bhind) इलाके के अकलोनी गांव (Akloni village) में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके बाद आज फिर सुनारपुरा गांव (Sunarpura Village) के एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की फैक्टी पकड़ी।

छापेमारी में ये सामान जब्त

केमिकल ओपी 450 लीटर, 20 हजार खाली क्वार्टर, ढक्कन, रेपर, पैकिंग मशीन और इलाके में शराब सप्लाई (Liquor Supply) के लिए इस्तेमाल होने वाली मारुति वैन और बोलेरो कार भी पुलिस ने पकडी है। मौके से पकड़े गए दोनों आरोपी अकलोनी गांव के रहने वाले है, जो सोनारपुरा गांव के घर में अवैध शराब बनाने का काम रहे थे। पुलिस का मानना है कि आने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को देखते हुए शराब माफिया बड़ी तादाद में अवैध शराब का निर्माण कर रहा है। इस शराब को चुनाव में खपाने की तैयारी है। 

मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

भिंड SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी। इसकी कुल कीमत 21 लाख रुपए है। शराब की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी फरार हैं। अभी उसकी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि अकलोनी गांव में बीते महीनों में चार शराब की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। इस बार शराब माफिया ने अकलोनी गांव को छोड़कर पास के गांव सुनारपुरा में फैक्ट्री पर दबिश दी है। हालांकि, पुलिस अब शराब के इस गोरखधंधे की तह तक जाने के लिए शराब बनाने का कच्चा मटेरियल ओपी की सप्लाई तक पहुंचने की बात कर रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भिंड TheSootr PANCHAYAT ELECTION Liquor illegal raw material Gormi thana Bhind Akloni village Sunarpura Village Liquor Supply घर में शराब की फैक्ट्री Big liquor demand