/sootr/media/post_banners/9c6a34899189d85ef5d46fec5d0292d792c97263dc62cee21df683c7b4a0ab41.jpeg)
RAISEN. रायसेन में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बेगमगंज क्षेत्र में बीना नदी पर प्रधानमंत्री सड़क पर बना एक बड़े पुल का एक हिस्सा तीन फीट जमीन में धंसकर टूट गया, जिससे क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों का तहसील मुख्यालय बेगमगंज से सड़क संपर्क टूट गया है। नदी उफान पर होने के कारण लोगो ने खेतों में से रास्ता बना लिया जिसके चलते नदी के आसपास पानी ही पानी दिख रहा है।
रायसेन के बेगमगंज में बीना नदी पर बना पुल धंसा। एक साल पहले ही पीएम ग्रामीण सड़क सवा दो करोड़ की लागत से बना था। कई गांवों से संपर्क टूटा।@ChouhanShivraj@pwdminmp@SureshDhakadR@MoRD_GoI@anandpandey72@harishdivekar1#RuralRoads#RaisenRoad#RaisenNewspic.twitter.com/4uyt5fvcy1
— TheSootr (@TheSootr) August 15, 2022
एक साल पहले बना था पुल
बीना नदी का पानी माला बेरखेड़ी-हैदरगढ़ रोड पर बीना नदी के पुल से विनायकपुर, बर्री कला आदि गांवों का संपर्क पुल क्षत्रिग्रस्त होने से मार्ग पूरी तरह बंद है। बीना नदी का ये पुल सवा करोड़ की लागत से एक साल पहले ही ब्रिज कॉर्पोरेशन ने ठेकेदार से बनवाया था। आज बेगमगंज हैदरगढ़ पहुंच मार्ग पर बने इस पुल का एक बड़ा हिस्सा तीन फीट तक धंस गया जिसके चलते मार्ग बंद हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण के समय अनियमितताएं होने ये पुल क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है।
पहले लंबा राउंड लगाकर बेगमगंज आते थे लोग
इस पुल के बनने के बाद से बेगमगंज के आसपास के करीब 2 दर्जन गांवों के लोगों को बेगमगंज आने के लिए पहले की तुलना में 6 किलोमीटर कम सफर तय करना पड़ता था जिससे उनके समय और डीजल-पेट्रोल की भी बचत होती थी। क्षेत्र के लोगों को पहले गोपालपुर के बाद माला बेरखेड़ी होते हुए राउंड लगाकर बेगमगंज में प्रवेश करना पड़ता था।
इन गांवों के रास्ते कटे
ईदगाह घाट पर बीना नदी के पुल पर आवागमन बन्द होने से सिल्तरा, बेरखेड़ी, कोकलपुर, महूना, सागोनी, पीरपहाड़ी, गोपालपुर, चंदोरिया, मानपुर, हैदरगढ़, मढ़िया, बेहलोट, धामनोद, दासीपुर, एलछा, कोलूआ, मंसूरी मढ़िया, जुर्रा मढ़िया, लोहर्रा, नया गांव, गुन्नोटा, मोहम्मदगढ़, ग्यारसपुर, सहित अन्य गांव के रास्ते कट गए हैं।
ADM ने सिर्फ निरीक्षण की औपचारिकता निभाई
एडीएम आदित्य रिछारिया ने धंसे हुए पुल के निरीक्षण की सिर्फ औपचारिकता निभाई। वे बाहर से ही अवलोकन करके लौट गए। उन्होंने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह साफ नहीं हो पा रही है क्योंकि जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता ये है कि जानमाल का नुकसान ना हो। इस रास्ते को बंद किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए चौकीदार भी तैनात कर दिए गए हैं। जलस्तर कम होने के बाद गड़बड़ी की जांच की जाएगी। ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारी, PWD के SDO और रेवेन्यू की टीम सतर्क है। कोई भी अनहोनी ना हो इसके लिए बारीकी से नजर रखी जा रही है।