जबलपुर. खमरिया थाना इलाके के रिठौरी गांव (Rithori Marriage) में शादी वाले घर में हादसा हो गया। गुरुवार यानी 25 नवंबर की रात में शादी का रिसेप्शन चल रहा था। इस दौरान कॉफी मशीन में ब्लास्ट (Coffee Machine Blast) हो गया, वहां मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। ब्लास्ट का कारण कॉफी मशीन से प्रेशर का न निकलना बताया जा रहा है।
घराती-बराती कॉफी पी रहे थे
हादसा उस वक्त हुआ जब घराती-बराती कॉफी पी रहे थे। खमरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। TI निरूपा पांडे के मुताबिक, सिवनी से सीताराम बंजारा के घर बारात आई थी। सीताराम ने बरातियों के स्वागत के लिए कॉफी का इंतजाम कर रखा था।
रात 11 बजे के लगभग रिसेप्शन में कॉफी पिलाई जा रही थी। इसी दौरान मशीन में ब्लास्ट हो गया। शादी में शामिल होने आए घंसौर, सिवनी, के रहने वाले गोपाल बंजारा, उम्र-33 साल, की मौत हो गई। ब्लास्ट की वजह से 10 वर्षीय अंशिका बंजारा समेत तीन लोग घायल हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जल्दी से लड़की की विदाई की
परिवार और रिश्तेदारों ने हादसे के बीच जल्दी से शादी की रस्में पूरी कराई और लड़की को विदा कराया। कॉफी मशीन के बिखरे पार्ट्स को जब्त कर लिया है। साथ ही कैटरिंग संचालक अखिलेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।