नरसिंहपुर में रेत माफिया का खूनी खेल, आधी रात मुखबिरी के शक में ली युवक की जान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में रेत माफिया का खूनी खेल, आधी रात मुखबिरी के शक में ली युवक की जान

Narsinghpur, Dharmesh Sharma. करेली तहसील के रांकई गांव में देर रात रेत माफिया ने मुखबिरी के शक में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुत्र को बचाने के लिए दौड़े आए पिता भी इस हमले में घायल हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सोमवार सुबह पीड़ितों ने करेली थाने  पहुंचकर सात आरोपियों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। जबकि शेष फरार बताए जा रहे हैं। 



ये है घटनाक्रम 



जानकारी के अनुसार रांकई गांव में रविवार रात जुल्फिकार अली घर के अंदर जबकि उनका पुत्र परवेज अली आंगन में सो रहे थे। पिता जुल्फिकार के अनुसार करीब 12-साढ़े 12 बजे अचानक बाहर से गालीगलौच की आवाज आई तो वे उठकर बाहर आए। यहां देखा कि सात लोग उनके पुत्र को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट रहे थे। पुत्र खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। दौड़कर आए पिता ने कोशिश जरूर की, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जिसके कारण वे भी घायल हो गए। परिजनों व गांव वालों की सहायता से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल परवेज अली की मौत हो गई। उसके पीठ, पैर, गर्दन आदि नाजुक जगहों पर गंभीर चोटें थीं। वहीं पिता को इलाज के लिए भर्ती किया गया। सोमवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने पीड़ित पिता व अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए गए। 



हत्या का मामला दर्ज 



मृतक परवेज अली के पिता जुल्फिकार अली ने इस वारदात के लिए सात आरोपियों की नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा के अनुसार रांकई निवासी भूरा मालगुजार, इरशाद, जावेद, हसीब, अनीश, बशरुद्दीन व इकरार के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, मोबाइल सर्विलांस की मदद से अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास हो रहे हैं। 



रेत के अवैध खनन से जुड़े हैं सभी आरोपी



पुलिस के अनुसार रांकई गांव में हुए हत्याकांड के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। वहीं मृतक के पिता की मानें तो उनका कहना है कि ये वारदात बीती 2 सितंबर को रातीकरार के शगुन घाट में अवैध खनन के कारण बनी। 6 ट्रैक्टर-ट्राली, एक बाइक व करीब 40 क्यूबिक रेत के ढेर की जब्ती के कारण हुई है। पिता जुल्फिकार ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि नर्मदा नदी के शगुन घाट में उक्त सातों आरोपी लंबे अरसे से रेत का अवैध खनन करते रहे हैं। इन पर जिले के खनिज विभाग का कोई जोर नहीं रहता। चार दिन पहले जब कलेक्टर के निर्देश पर खनिज, पुलिस व राजस्व अमले ने यहां छापामारी की और वाहनों समेत रेत के बड़े ढेर जब्त किए तो उक्त माफिया आक्रोशित हो गया। उन्हें शक था कि इस अवैध खनन की मुखबिरी जुल्फिकार अली व उसके पुत्र परवेज द्वारा की गई थी। 



इनका कहना है



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे ने बताया कि रांकई गांव में हत्या की वारदात के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध कायम किया गया है। पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया है, जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। हमलावर रेत के अवैध खनन कारोबार में लिप्त बताए गए हैं। 

 


आधी रात मुखबिरी के शक में ली युवक की जान नरसिंहपुर में रेत माफिया का खूनी खेल मुखबिरी के शक में रेत माफिया ने ली युवक की जान youth killed on suspicion of midnight Bloody game of sand mafia in Narsinghpur The sand mafia took the life of a young man on suspicion of being an informer
Advertisment