भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा का बजट सत्र (budget session) 7 से 25 मार्च के बीच होगा। इस दौरान 13 बैठकें होंगी। इसके लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी हो गई है। सत्र बुलाने को लेकर विधानसभा की तैयारियां जोरों पर है। इस दौरान मध्य प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही अन्य जरूरी कामों को निपटाया जाएगा।
राज्यपाल का अभिभाषण : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने 7 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की अधिसूचना जारी की है। विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने भी विषय और कार्य पत्रक जारी किए हैं। इसके अनुसार 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण पर चर्चा 9 और 10 मार्च को होंगी।
जनभागीदारी में विकास : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही संकेत दे चुके हैं कि इस बार का बजट किसानों, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही रोजगार पर केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री ने बजट को तैयार करने के लिए मंत्रियों, विधायकों के साथ-साथ आम जनता और विशेषज्ञों से भी सुझाव आमंत्रित किए थे। इस समय इन सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश ने जनभागीदारी को विकास के लिए अपना मंत्र बनाया है और इसी कड़ी में बजट बनाने के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
चाइल्ड बजट : मध्य प्रदेश सरकार ने बजट को लेकर खास तैयारियां की हैं। बच्चों से जुड़ी योजनाओं का प्रावधान अलग से होगा। चाइल्ड बजट नाम दिया गया है। इसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग-अलग विभागों से चल रही योजनाओं को एक साथ पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि इन बच्चों की योजनाओं पर कितना खर्च किया जा रहा है।