ऊर्जा मंत्री का नया कारनामा: सड़कों पर भैंस टहलाते हुए नजर आए, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

author-image
एडिट
New Update
ऊर्जा मंत्री का नया कारनामा: सड़कों पर भैंस टहलाते हुए नजर आए, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

भोपाल.मध्य प्रदेश मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में है। बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री कितने सजग है, इसका नजरा आप खुद देख लीजिए। प्रद्युम्न सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो में वो भैंस को घुमाते हुए नजर आ रहे हैं।

मंत्री जी ने नहीं रखा पक्ष

वीडियो (video) 10 अक्टूबर का है, ऊर्जा मंत्री (energy minister) ग्वालियर दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान बहोड़ापुर में विद्युत केंद्र का निरीक्षण (inspection)भी किया। लेकिन पूरे दौरे से ज्यादा उनका भैंस वाला वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर मंत्री जी की तरफ से कोई बयान (statement) नहीं आया है।

वीडियो में क्या है

दरअसल, 30 सेकंड के वीडियो वो सड़कों पर भैंस की लगाम लेकर घूमते हुए नजर आए। वीडियो में साफ है कि उनके वीडियो में वो भैंस की लगाम हाथों में लिए नजर आ रहे हैं, बॉडीगार्ड (bodyguard) भी ट्रैफिक (traffic) हटाने में व्यस्त थे। ऊर्जा मंत्री इस दौरान हंसी-ठिठोली करते हुए दिखे।

ये कारनामे भी किए थे

ये पहला वीडियो नहीं है, जब ऊर्जा मंत्री ऐसे कारनामे कर रहे है। इससे पहले वो नाली (sewage) में कचरा साफ करने के लिए उतरे थे। बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर सफाई करने, शमशान घाट में श्रमदान करने के साथ-साथ जमीन पर बैठकर लोगों की शिकायत सुनने के उनके अंदाज के चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चित रह चुके हैं।

मध्यप्रदेश भोपाल TheSootr ऊर्जा मंत्री Buffaloes were seen walking on the streets the video is becoming increasingly viral