MP के सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की बंपर वेकेंसी, कैसे आवेदन?जानें A टू Z

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MP के सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी की बंपर वेकेंसी, कैसे आवेदन?जानें A टू Z

भोपाल। प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों (guest faculty) के खाली पद भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया का टाइम टेबल और कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी बनने के इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए 20 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। प्रदेश में भर्ती प्रकिया 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। स्क्रूटनी के बाद आवेदकों को कॉलेज का आवंटन 4 अप्रैल से होगा।





प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के लिए पहले से अतिथि विद्वान का रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ पुराने रजिस्ट्रेशन को ही अपडेट करना होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा के कमिश्नर ऑफिस से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। पहले से रजिस्टर्ड आवेदक विभागीय ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से प्रोफाइल कैलेंडर के अनुसार अपनी जानकारी एडिट कर सकेंगे। इसके लिए आवेदकों को उनके पूर्व से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा। इसके माध्यम से लॉगिन कर आवेदक अपना प्रोफाइल एडिट कर सकेंगे। कॉलेज लेवल से प्रोफाइल अपडेट करने और सत्यापन कराने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की ही होगी।





अतिथि विद्वानों चयन प्रक्रिया का कैलेंडर 







  • पहले से रजिस्टर्ड अतिथि विद्वान अपनी प्रोफाइल 2 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक एडिट कर सकते हैं।



  • नए उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की तारीख 2 मार्च से 20 मार्च 2022 तक है।


  • पहले से रजिस्टर्ड और नए आवेदकों की एप्लीकेशन और दस्तावेज सत्यापन कॉलेज लेवल पर 2 मार्च 2022 से 21 मार्च 2022 तक होगा।


  • कॉलेज से विषयवार गेस्ट फैकल्टी की वैकेंसी अपडेट 2 मार्च 2022 से 21 मार्च 2022 तक कर सकते हैं।


  • कॉलेज द्वारा अपडेट वैकेंसी पर वेरिफाइड कैंडिडेट्स को ऑप्शन 23 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक मिलेगा।


  • उम्मीदवारों की मेरिट के अनुसार अतिथि विद्वानों को कॉलेजों का अलॉटमेंट 4 अप्रैल 2022 को होगा।


  • कॉलेज अलॉटमेंट के बाद चुने गए अतिथि विद्वानों को कॉलेज में जॉइन करने की तारीख 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक रहेगी।


  • कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा जॉइनिंग के लिए चुने गए गेस्ट फैकल्टी की ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक होगी।


  • प्रोफाइल अपडेट करने के लिए यूजर मैन्युअल


  • अतिथि विद्वान उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://highereducation.mp.gov.in  पर लॉगइन कर यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। आवेदक अपनी एकेडमिक क्वालीफिकेशन जैसे नेट, स्लेट, पीएचडी एवं शैक्षणिक कार्य संबंधी अनुभव के अंकों का अपडेशन पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। 


  • पोर्टल पर क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट अपडेट कर लॉक करने के बाद वेरीफिकेशन कोड जनरेट होगा। लॉक होने के बाद आवेदक किसी भी सरकारी कॉलेज में मूल दस्तावेज एवं एप्लीकेशन आईडी एवं वेरिफिकेशन कोड  के माध्यम से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। ध्यान रखें कि  सरकारी कॉलेज से सत्यापित दस्तावेजों की अहर्ता एवं शैक्षणिक कार्य संबंधी अंकों को ही मान्य किया जाएगा। 


  • वेरीफिकेशन के बाद संबंधित आवेदक सत्यापित पत्र की प्रतिलिपि अपने पास सुरक्षित रखें। साथ ही सत्यापित प्रतिलिपि आवंटित कॉलेज में आवश्यक होने पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 


  • यदि संबंधित आवेदक को आवंटित यूजर आईडी पासवर्ड काम नहीं कर रहा है तो यहां क्लिक http://103.94.204.46:8090/GuestFacultyMB_or_PWRequest.aspx#no-back-allowed करें। क्लिक करने पर रिक्वेस्ट फॉर्म प्राप्त होगा। उसे ऑनलाइन भर कर जमा करें। पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराया जाएगा। 


  • प्रक्रिया संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए पत्र व्यवहार http://highereducation.mp.gov.in  पर करें। यदि आप अतिथि विद्वान की चयन प्रक्रिया के संबंध में कोई भी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उच्च शिक्षा विभाग के टेलीफोन नंबर 0755 2554423 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। 




  • सरकारी नौकरी अतिथि विद्वान भर्ती नौकरी कॉलेज job vacancy guest faculty naurkri college faculty govt college गेस्ट फेकल्टी