हरियाली अमावस्या से 1 महीने तक चलेगा नर्मदा के किनारों पर पेड़ लगाने का अभियान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हरियाली अमावस्या से 1 महीने तक चलेगा नर्मदा के किनारों पर पेड़ लगाने का अभियान

कवि छोकर, Sehore. मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए सीएम शिवराज ने कई बड़े कदम उठाने की बात कही है। सीएम शिवराज नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन में शामिल हुए थे। सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा से लोगों में जागरुकता आएगी, जो नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए उपयोगी साबित होगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने नर्मदा के संरक्षण के लिए कई अहम फैसले लिए।



नर्मदा संरक्षण के लिए सीएम शिवराज के फैसले




  • नर्मदा के किनारों पर और कैचमेंट एरिया में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे।


  • हरियाली अमावस्या से एक महीने तक पेड़ लगाने का अभियान चलाया जाएगा।

  • नर्मदा के किनारे जहां भी यूकेलिप्टस के पेड़ लगे होंगे उन्हें हटाया जाएगा।

  • मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के मेकल पर्वत पर निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • अमरकंटक आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्वत के नीचे होटल और रेस्टोरेंट की अनुमति रहेगी।

  • नर्मदा तट के किसान अपने खेतों में फलदार पेड़ लगाएंगे।

  • जन अभियान परिषद पेड़ लगाने की जगह और पेड़ों की प्रजातियां तय करेंगे।

  • अमृत सरोवर योजना के तहत नर्मदा के किनारों पर ज्यादा से ज्यादा तालाब बनाए जाएंगे, इससे भूजल स्तर बढ़ेगा।

  • नर्मदा को दूषित होने से बचाने के लिए मल और गंदगी को नदी में मिलने से रोकना होगा।



  • CM शिवराज की किसानों से अपील



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि वे नरवाई न जलाएं। नरवाई जलाने से धरती की उर्वरता नष्ट होती है। कीटनाशकों का अत्यधिक प्रयोग मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती अपनाएं, शुरुआती दौर में वे कम भूमि पर प्राकृतिक खेती करें। सीएम शिवराज ने कहा कि किसान देसी गाय का पालन करें, इससे उन्हें प्राकृतिक खेती के लिए बड़ी मदद मिलेगी और सरकार की ओर से हर महीने 900 रुपए गाय पालने के लिए दिए जाएंगे। 


    MP News मध्यप्रदेश MP CM Shivraj सीएम शिवराज Sehore सीहोर मध्यप्रदेश की खबरें नर्मदा River नदी decision फैसले narmda Narmada conservation नर्मदा संरक्षण