रायसेन. सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj on corruption) ने भ्रष्टाचार के मामले में रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे (Raisen collector arvind dubey) से नाराजगी जताई है। सीएम ने कहा कि SDM रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है, भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। सब सुन लें, यदि आपके अधीन SDM रिश्वत ले रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सीएम ने बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की बात कही है। 30 दिसंबर को मंत्रालय में शिवराज (CM Shivraj meeting) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों के साथ मीटिंग की थी।
विजिलेंस मजबूत रखें- सीएम
29 दिसंबर को रायसेन में गैरतगंज SDM मनीष जैन 50 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुए थे। इसी मामले को लेकर शिवराज ने कहा कि रायसेन में जो यह घटना हुई, यह नहीं होनी चाहिए। जो पैसे लेकर पकड़े गए हैं, उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें। करप्शन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है, विजिलेंस मजबूत रखें। अपने स्तर पर नजर रखें और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें।
SDM ने ली थी 50 हजार की रिश्वत
लोकायुक्त की टीम ने 29 दिसंबर को रायसेन के गैरतगंज में कार्रवाई की थी। यहां SDM ऑफिस में SDM मनीष जैन (SDM Manish Jain) समेत उनके OSD, कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) को क्रेशर की NOC के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube