श्योपुर. सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। श्योपुर (sheopur) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने बाढ़ प्रभावित (flood affected) परिवारों से बातचीत भी की है। इस दौरान ग्वालियर (gwalior) जिले के 1677 बाढ़ प्रभावित लोगों के बैंक खातों में 1.83 करोड़ रुपये की राहत राशि (relief amount) ट्रांसफर की गई।
बाढ़ प्रभावितों को 23 करोड़ की राहत राशि
प्रदेश के सभी जिलों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सीएम शिवराज (cm shivraj) ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 23 करोड़ 19 लाख रुपए की राहत राशि पहुंचाई है। इसके अलावा ग्वालियर जिले में बाढ़ से प्रभावित 2734 लोगों को अब तक 2 करोड़ 57 लाख रुपये की राहत दी जा चुकी है।
राहत कार्यों का जायजा लिया
सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा पीड़ितों परिवारों को राशन समेत अन्य राहत सामग्री दिए जाने की समीक्षा की।