/sootr/media/post_banners/523a81ee429a9be5384147bb61ae940e94f1e0e27ac5b1f89138339ea1e0d2c8.jpeg)
BHOPAL. एक बार फिर द सूत्र की खबर का बड़ा असर हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर को ऐलान किया कि सिद्धा पहाड़ पर खुदाई नहीं की जाएगी। सिद्धा पहाड़ पर खुदाई को लेकर 1 सितंबर को द सूत्र ने अपने प्रोग्राम सूत्रधार में प्रमुखता से खबर चलाई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है।
सिद्धा पहाड़, सतना जैसे अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर स्थान जो हमारे आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं, यहां की पवित्रता को अक्षुण्य रखा जाएगा । यहां उत्खनन किसी कीमत पर नहीं होगा। सतना जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022
खनिज कारोबारी सुरेंद्र सिंह सलूजा ने मांगी थी खनन की अनुमति
सतना के उत्तर में पवित्र नगरी चित्रकूट है। जहां से करीब 40 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व दिशा में 'सिद्धा' पहाड़ है। खबर थी कि इस त्रेतायुगीन पहाड़ में शिवराज सरकार को खनिज दिखाई दे रहा था, जिसके चलते लीज स्वीकृति दिए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। कटनी के एक खनिज कारोबारी सुरेंद्र सिंह सलूजा ने 2 हेक्टेयर में उत्खनन की परमीशन मांगी थी। ये अनुमति स्टेट एन्वायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी से एन्वायरमेंट क्लीयरेंस चाही थी। इस पर अथॉरिटी ने टीओआर (एक तरह की एनओसी) जारी कर दिया।
इसके बाद मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के सतना कार्यालय से जनसुनवाई का नोटिस जारी किया, जिस पर 30 अगस्त 2022 को सिद्धा में जनसुनवाई हुई। इसके बाद संत समाज और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। समाजसेवी अभिजीत सिंह ने द सूत्र से कहा कि सरकार खजाना ही भरना चाहती है तो इस क्षेत्र को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित कर दे।
सिद्धा पहाड़ पर सियासत
मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करता हूं कि आस्था के केंद्रों पर कारोबारी गतिविधियों को रोकें। विंध्य की अस्मिता और उससे किसी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चित्रकूट के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि ये झूठे राम भक्त हैं। चित्रकूट का जो भी पवित्र क्षेत्र है उस पर इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिवराज सरकार नहीं मानी तो चित्रकूट की राम सेना आंदोलन करेगी।
आंदोलन की तैयारी में थे ग्रामीण
सिद्धा पहाड़ को एक बार फिर खोदने की तैयारी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी। आशुतोष द्विवेदी कहते हैं कि चित्रकूट के सरभंग आश्रम, सिद्धा पहाड़ और सुतीक्षण आश्रम के नजदीक के पर्वतों में खनन किया जा रहा है। ये अवैध तरीके से चल रहा है। यहां के आस्था से जुड़े इन पर्वतों को बचाने के लिए विशाल जनआंदोलन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us