सिद्धा पहाड़ का उत्खनन नहीं होगा, सीएम शिवराज ने कहा- सांस्कृतिक धरोधर को बनाए रखेंगे; पहले पहाड़ को लीज पर देने की योजना थी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सिद्धा पहाड़ का उत्खनन नहीं होगा, सीएम शिवराज ने कहा- सांस्कृतिक धरोधर को बनाए रखेंगे; पहले पहाड़ को लीज पर देने की योजना थी

BHOPAL. एक बार फिर द सूत्र की खबर का बड़ा असर हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर को ऐलान किया कि सिद्धा पहाड़ पर खुदाई नहीं की जाएगी। सिद्धा पहाड़ पर खुदाई को लेकर 1 सितंबर को द सूत्र ने अपने प्रोग्राम सूत्रधार में प्रमुखता से खबर चलाई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। 




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 2, 2022



खनिज कारोबारी सुरेंद्र सिंह सलूजा ने मांगी थी खनन की अनुमति



सतना के उत्तर में पवित्र नगरी चित्रकूट है। जहां से करीब 40 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व दिशा में 'सिद्धा' पहाड़ है। खबर थी कि इस त्रेतायुगीन पहाड़ में शिवराज सरकार को खनिज दिखाई दे रहा था, जिसके चलते लीज स्वीकृति दिए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। कटनी के एक खनिज कारोबारी सुरेंद्र सिंह सलूजा ने 2 हेक्टेयर में उत्खनन की परमीशन मांगी थी। ये अनुमति स्टेट एन्वायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी से एन्वायरमेंट क्लीयरेंस चाही थी। इस पर अथॉरिटी ने टीओआर (एक तरह की एनओसी) जारी कर दिया। 



इसके बाद मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के सतना कार्यालय से जनसुनवाई का नोटिस जारी किया, जिस पर 30 अगस्त 2022 को सिद्धा में जनसुनवाई हुई। इसके बाद संत समाज और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। समाजसेवी अभिजीत सिंह ने द सूत्र से कहा कि सरकार खजाना ही भरना चाहती है तो इस क्षेत्र को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित कर दे।



सिद्धा पहाड़ पर सियासत 



मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करता हूं कि आस्था के केंद्रों पर कारोबारी गतिविधियों को रोकें। विंध्य की अस्मिता और उससे किसी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चित्रकूट के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि ये झूठे राम भक्त हैं। चित्रकूट का जो भी पवित्र क्षेत्र है उस पर इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिवराज सरकार नहीं मानी तो चित्रकूट की राम सेना आंदोलन करेगी।



आंदोलन की तैयारी में थे ग्रामीण



सिद्धा पहाड़ को एक बार फिर खोदने की तैयारी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी। आशुतोष द्विवेदी कहते हैं कि चित्रकूट के सरभंग आश्रम, सिद्धा पहाड़ और सुतीक्षण आश्रम के नजदीक के पर्वतों में खनन किया जा रहा है। ये अवैध तरीके से चल रहा है। यहां के आस्था से जुड़े इन पर्वतों को बचाने के लिए विशाल जनआंदोलन किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़ें



सतना के सिद्धा पहाड़ में 'खजाना' खोज रही शिवराज सरकार, खनिज लीज के रूप में देने की तैयारी; उठ रहे विरोध के सुर


Siddha mountain not be excavated CM Shivraj asked not to excavate mountain protest against excavation on Siddha mountain सिद्धा पहाड़ का उत्खनन नहीं होगा सीएम शिवराज ने पहाड़ पर खुदाई ना कराने को कहा सिद्धा पहाड़ पर खुदाई को लेकर विरोध
Advertisment