बालाघाट. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बालाघाट इन्वेस्टर्स मीट (Balaghat Investors Meet) के कार्यक्रम का कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बालाघाट अदभुत संभावनाओं का जिला है। यहां वन, खनिज, जल, जन, कृषि अनेक संपदाओं का भंडार है। हम बालाघाट में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को हर संभव मदद देंगे।
4 हजार करोड़ का निवेश करेंगे
सीएम (CM shivraj) ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे सात से आठ हजार युवाओं को रोजगार (Employment) मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार देने से हमारे राज्य के युवा आत्मनिर्भर होंगे।
समिट में इन उद्योगों पर रहा फोकस
इस समिट में मेगनीज आधारित उद्योगों, नवीन राईस मिलों की स्थापना, पर्यटन और बास उद्योग पर मुख्य रूप से कार्यशाला कर फोकस किया गया। सीएम ने कहा कि कबेलू का डिजाइन बदलकर डिजाइनर फ्लोर टाइल्स और प्री- फैब्रिकेटेड छत का निर्माण किया जा सकता है। बदलती आवश्यकता और तकनीक के आधार पर कबेलू उद्योग को भी पुनर्जीवित किया जा सकता है।