BJP कार्यकर्ता का दर्द: मां का निधन हुआ, CM घर जाने वाले थे; वर्कर ने लिखा- चमचागिरी जीती

author-image
एडिट
New Update
BJP कार्यकर्ता का दर्द: मां का निधन हुआ, CM घर जाने वाले थे; वर्कर ने लिखा- चमचागिरी जीती

कमलेश शर्मा । विदिशा. 'पार्टी के प्रति निष्ठा, समर्पण, त्याग हार रहा है। पैसा और चमचागिरी जीत रही है।' यह पीड़ा है दुनिया की सबसे बड़ी कैडर आधारित पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी के एक जमीनी कार्यकर्ता की। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker's grief) हेमंत गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर कर सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। उनकी नाराजगी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (cm shivraj) और पार्टी के जिला पदाधिकारियों के रवैए को लेकर है। हेमंत का कहना है कि पार्टी में निष्ठा और समर्पण के मुकाबले अब पैसे और चमचागिरी को अहमियत दिए जाने की पीड़ा सिर्फ उसी की नहीं बल्कि हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं की है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से बीजेपी के बरसों पुराने कार्यकर्ता ने पार्टी में खुद को अपमानित महसूस करते हुए भारी मन से सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

सांत्वना देने सीएम आने वाले थे

दरअसल 8 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर गंजबासौदा (cm shivraj ganjbasoda visit) आए थे। यहां CM को उन सभी कार्यकर्ताओं के घर भी जाना था जिनके परिवार में हाल ही में किसी परिजन की मृत्यु हो गई थी। CM से मुलाकात के लिए नगर पालिका प्रशासन ने बीजेपी के ऐसे सभी कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार की थी। संबंधित सभी कार्यकर्ताओं को सीएम के उनके घर आने की सूचना देकर तैयार रहने को कहा था। इस लिस्ट में बीजेपी के वार्ड-3 के अध्यक्ष औऱ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री हेमंत गोस्वामी (Ganj basoda hemant goswami) का नाम भी शामिल था, जिनकी मां का कुछ दिनों पहले निधन हुआ है। हेमंत को जब सूचना मिली कि सीएम उनके घर आ रहे हैं तो उन्हें खुशी हुई कि प्रदेश का मुखिया परिवार के दुख में शामिल होगा। उन्होंने इसकी सूचना अपने करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों और आस-पड़ोस के लोगों को भी दे दी।  

CM के लिए खास साफ-सफाई, रास्ते पर डली चूने की लाइन

CM के पहली बार घर आने की खुशी में हेमंत गोस्वामी और उनका परिवार 3-4 दिन तक सीएम की स्वागत की तैयारी में जुटा रहा। उन्होंने सीएम के बैठने और नाश्ते के लिए विशेष इंतजाम किए। घर के साथ ही पास-पड़ोस में गंदगी से भरी रहने वाली नालियों और सड़क की सफाई कराई। नगर पालिका (Ganj Basoda nagar palika) के सफाई कर्मियों ने उनके घर तक आने वाली सड़क को धोकर उस पर चूने की लाइन बिछाई। उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसी भी सुबह से हेमंत के घर पहुंच कर व्यवस्था बनाने की मदद में जुट गए।

दिन भर किया इंतजार लेकिन नहीं आए सीएम

आखिरकार 8 दिसंबर की सुबह वह घड़ी आई जब सीएम शिवराज लावलश्कर के साथ गंजबासौदा पहुंचे। उन्होंने तय कार्यक्रम के मुताबिक परिवार में गमी होने वाले सभी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया और उनके दिवंगत परिजन को श्रद्धांजलि दी। दोपहर में सीएम हेमंत के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले 3 साथी कार्यकर्ताओं के परिवार से मिलने पहुंचे। तब उन्हें लगा कि अब सीएम वहां से सीधे उनके ही घर आएंगे। लेकिन सीएम का काफिला वहां से निकल गया। हेमंत और उनका परिवार फिर भी शाम तक सीएम के आने का इंतजार करता रहा लेकिन सीएम उसके घर नहीं पहुंचे और वापस भोपाल (Bhopal) निकल गए। इससे हेमंत और उनका परिवार दुखी और निराश हो गया। उन्होंने घर में मौजूद लोगों की भीड़ के बीच खुद को बेहद अपमानित और ठगा हुआ महसूस किया।  

आहत होकर पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

सीएम के घर न आने से आहत हेमंत गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी जिला अध्यक्ष (bjp jila adhyaksh) और स्थानीय बीजेपी नेताओं (ganj basoda Bjp leader) पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए वार्ड अध्यक्ष और BJYM के नगर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं। लेकिन पार्टी के स्थानीय नेताओं और जिला अध्यक्ष ने मेरा और मेरे परिवार का अपमान किया है। जिला अध्यक्ष सीएम को लेकर सभी VIP कार्यकर्ताओं के घर गए। यहां तक की मेरे घर के करीब रहने वाले तीन कार्यकर्ताओं के परिवार से मिलने भी गए। लेकिन मेरे घर के इतने पास आकर भी मेरे दरवाजे तक नहीं आए। यह मेरा और मेरे जैसे सैकड़ों छोटे कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों का अपमान है।

BJP नेताओं की सफाई, CDS के हेलिकॉप्टर क्रैश के कारण बीच में ही लौटे सीएम

सोशल मीडिया पर हेमंत की पोस्ट वायरल होने के बाद गंजबासौदा के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इस मामले में सफाई दी है। बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ भावसार (Saurabh Bhavsar) ने बताया कि सीएम की मंशा पार्टी के ऐसे सभी कार्यकर्ताओं के घर जाने की थी जिनके परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है। लेकिन 8 दिसंबर को सीएम के दौरे के बीच ही देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत (CDS Vipin rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) होने की सूचना आ गई। इस कारण सीएम बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर भोपाल के लिए रवाना हो गए। जब उनसे पूछा गया की क्या सीएम का हेमंत गोस्वामी के घर भी जाने का भी कार्यक्रम था इस सवाल पर बीजेपी नेता खामोशी साधे नजर आए। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bhopal CM Shivraj BJP worker TheSootr BJP workers grief cm shivraj ganjbasoda visit Ganj basoda hemant goswami Ganj Basoda nagar palika bjp jila adhyaksh ganj basoda Bjp leader Saurabh Bhavsar