New Update
/sootr/media/post_banners/b85b6044b8e9cf13e132e26ed1632a4ca3e6910b81d1bb9bd415124b9b6218ef.jpg)
नवीन मोदी, गुना. जंजाली चौकी प्रभारी SI कमलेश गौड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह सीएम हेल्पलाइन के फरियादी के साथ गाली-गलोज कर रहे हैं और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। फरियादी राधौगढ़ थाना क्षेत्र के बलरामपुरा ग्राम का निवासी है, जिसने अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। क्योंकि थाने से उचित कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी शिकायत को बंद कराने के लिए उप निरीक्षक कमलेश गौड़ फरियादी पर अनुचित तरीके से दबाव बना रहे हैं।