GWALIOR: अस्पताल में सीआरपीएफ एएसआई की मौत से भड़के परिजन , हंगामा मचाया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  अस्पताल में सीआरपीएफ एएसआई की मौत से भड़के परिजन , हंगामा मचाया

GWALIOR.  यहां के प्रमुख निजी अस्पतालों में शुमार सिम्स ( शीतला सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) आज सीआरपीएफ के एक एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इसके बाद हॉस्पीटल परिसर में हंगामा किया। उनका आरोप है कि मरीज की हालत ठीक थी और आज छुट्टी होने वाली थी लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर दे दी।





जम्मू में पदस्थ था मृतक





अशोक कुमार श्रीवास सीआरपीएफ में एएसआई के रूप में पदस्थ थे। उनकी ड्यूटी जम्मू में थी। लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर पनिहार में आए हुए थे। यहां उनकी तबीयत कुछ खराब  हुई उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। परिजनों ने उन्हें विगत व19 जुलाई को सिम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया था। बीती रात उनकी सभी रिपोर्ट सही आने के बाद उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज किया जाना था ।लेकिन रविवार सुबह अचानक घर वालों के पास हॉस्पिटल से  फोन पहुंचा कि अशोक कुमार का देहांत हो गया है। अस्पताल वाले इसे हार्ट अटैक भी  रहे हैं





बार -बार बयान बदलता रहा प्रबंधन





 बार-बार अस्पताल प्रबंधन के बयान बदलने से परिजन आक्रोशित हो गए उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं करने के कारण वहां काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अस्पताल प्रबंधन से बात की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सीआरपीएफ जवान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अस्पताल के साथ मिली हुई है। अस्पताल प्रबंधन कभी बाथरूम में उन्हें अटैक आने की बात कहता है तो कभी वेंटिलेटर पर उनके दम तोड़ने की बात कहता है। परिजनों ने सिम्स अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और जांच का भरोसा देकर किसी तरह मामले को शांत कराया



ASI CRPF सीआरपीएफ अस्पताल मौत death Hospital patient मरीज एएसआई head quarter हेड क्वार्टर