भोपाल. छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी हिट एंड रन (Hit and run) का मामला सामने आया है। दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने जा रही भीड़ पर एक कार (car) सवार ने गाड़ी चढ़ा दी। इस दुर्घटना (accident) में 1 की मौत (died)हो गई जबकि 7 घायल (injurie) है। घटना शहर के बजरिया थाना क्षेत्र की है। रात 11:15 कार सवार ने लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश भी की। गाड़ी रिवर्स करन के दौरान टायर के नीचे एक बच्चा आ गया।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया
पुलिस ने भीड़ (crowd) को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिससे नाराज होकर श्रद्धालुओं (devotees) ने थाना बजरिया के सामने चक्का जाम कर दिया। लोगों को एक तरफ कर पुलिस ने झांकियों को आगे निकाला। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए फोर्स तैनात की गई है।
रिवर्स के दौरान हादसा हुआ
DIG इरशाद वली के मुताबिक, विसर्जन जुलूस जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म (platform) नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, तभी चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार (car) लोगों को टक्कर मारते हुए जुलूस में घुस गई। इसके बाद कार के ड्राइवर (driver) ने तेज रफ्तार में ही कार को रिवर्स किया, इसी दौरान यह हादसा हो गया।