छतरपुर. पंचायत चुनाव निरस्त होने से गुस्साए प्रत्याशियों ने क्षेत्र की जनता के साथ बैंड बाजे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और अन्य प्रमुख नेताओं की अर्थी निकाली। अर्थी निकालकर पुतला दहन भी किया गया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया। यह घटना ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बनगांय की है। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं की फोटो लगाकर पुतला बनाए गए थे। प्रदर्शन कर रहे शिव मिश्रा, कल्लू प्रजापति, देवेंद्र पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नेमावर हत्याकांड, सरकार ने की केंद्र से CBI जांच की सिफारिश
देवास के नेमावर (namewar) में छह महीने पहले एक ही परिवार के लोगों की हत्या के मामले की सीबीआई जांच होगी। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार इसकी सिफारिश की है। CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर गृह विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने 29 दिसंबर को जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इसकी सिफारिश की है। गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर में प्रेम प्रसंग के चलते आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। 30 जून को गड्ढे से परिवार के सदस्यों के नरकंकाल (hellfire) मिले थे।