/sootr/media/post_banners/3891b1aec5656c2e416efc85f0ebacc5613d3f0d6cd400fe88c6d72314e9919d.jpeg)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर के नेहरु स्टेडियम में झंडावंदन किया और परेड की सलामी ली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस का आज अद्भुत और अविस्मरणीय संगम है।
नेहरू स्टेडियम, इंदौर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह
#RepublicDay#AzadiKaAmritMahotsav#AatmaNirbharMPhttps://t.co/WBAdFmg12I
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 26, 2022
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने नेहरू स्टेडियम, इंदौर में #गणतंत्र_दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। #RepublicDay#AzadiKaAmritMahotsav#AatmaNirbharMP#JansamparkMPpic.twitter.com/iUPdPB9akg
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2022
सीएम ने कही महत्वपूर्ण बातें:
2 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट है। बीते डेढ़ साल में 44 लाख घरों में नलों का पानी पहुंचने लगा है।
दो लाख रोजगार के अवसर पर पैदा किए जाएंगे।
अगले साल तक एक लाख सरकारी नौकरियां और दी जाएंगी।
सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
यदि आपके पास स्टार्टअप का इनोवेटिव आइडिया है तो ऐसी नीति बनाएंगे कि युवाओं को धन की कमी नहीं आए।
इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाएंगे।
जैविक खेती में काफी संभावनाएं हैं।
प्राकृतिक आपदा में जो फसलों को नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि जल्द ही किसानों के खातों में आएगी।
पिछले साल की फसल बीमा का पैसा भी हम जल्द ही किसानों के खातों में डालेंगे।
कोरोना पीड़ितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बेहद कम है। यह सब वैक्सीन के कारण हो रहा है। इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद।
प्रदेश को इंडस्ट्रीज का हब बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।
यहां बिजली की कमी नहीं है। अपनी जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले। इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। सोलर बिजली बनाने में भी मप्र आगे है। रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनकर तैयार है।
ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करेंगे।