MP: कक्षा 5वीं-8वीं का रिजल्ट 13 मई को; प्रमोशन, सप्लीमेंट्री और फेल के प्रावधान

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: कक्षा 5वीं-8वीं का रिजल्ट 13 मई को; प्रमोशन, सप्लीमेंट्री और फेल के प्रावधान

Gwalior. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कक्षा 5वीं एवं 8वीं (Class 5th and 8th) के छात्रों का रिजल्ट (Result) 13 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी (Rashmi Arun Shami), राज्य शिक्षा केन्द्र (State Education Center) के सभाकक्ष क्रमांक-2 में पोर्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित करेंगी। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्य शिक्षा केन्द्र के यू-ट्यूब चैनल पर दोपहर 2:55 बजे से किया जाएगा।  



ऐसे देखें अपना रिजल्ट



संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख 26 हजार और कक्षा 8वीं परीक्षा में लगभग 7 लाख 56 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। ये सभी विद्यार्थी अपना परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल (State Education Center Portal) की पब्लिक लिंक https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना रोल नंबर डालकर देख सकेंगे। साथ ही शिक्षक अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थी और कक्षावार परिणाम भी राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल www.rskmp.in पर लॉग इन कर देख सकेंगे।   



शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशोधन



उल्लेखनीय है कि लगभग 12 सालों बाद प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप किया गया है। इसमें राज्य स्तर से परीक्षा प्रश्न पत्रों का निर्माण, नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, दूसरे स्कूलों और दूसरे जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन, केन्द्रीकृत तथा ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाएं अपनाई गई हैं। साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशोधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोशन, सप्लीमेंट्री परीक्षा और फेल होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रावधान भी किए गए हैं।


Madhya Pradesh School Education Department मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग रिजल्ट result State Education Center राज्य शिक्षा केंद्र rashmi arun shami रश्मि अरुण शमी Class 5th and 8th State Education Center Portal कक्षा 5वीं एवं 8वीं राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल