MP: कांग्रेस MLA ने सावरकर सरोवर खुलवाया, बोले- कैद करना निंदनीय, नरोत्तम का तंज

author-image
एडिट
New Update
MP: कांग्रेस MLA ने सावरकर सरोवर खुलवाया, बोले- कैद करना निंदनीय, नरोत्तम का तंज

ग्वालियर. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress mla sateesh sikarwar) ने तीन साल से बंद पड़े सावरकर सरोवर (Savarkar Sarovar Unlock) का ताला फिर से खुलवा दिया। इस दौरान सिकरवार ने सावरकर को महापुरूष बताते हुए कहा कि वह लोगों की आस्था का प्रतीक हैं। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुत्व की दुहाई देने वाली सरकार का सावरकर की प्रतिमा को कैद करना निंदनीय है। सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से विधायक है। इधर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने तंज कसते हुए कहा कि यहां सभी को आना पड़ेगा।

हिंदू महासभा ने की तारीफ

हिंदू महासभा का ये पूर्व घोषित कार्यक्रम था। इसके तहत 2 नवंबर को सावरकर सरोवर (Sawarkar Sarovar) का ताला खोला गया है। उन्होंने हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की अपील पर सावरकर की प्रतिमा का ताला खुलवाया है। इस काम के लिए हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक का स्वागत करने के साथ ही उनकी जमकर तारीफ की।

कांग्रेस को यहीं आना पड़ेगा- नरोत्तम

कांग्रेस विधायक द्वारा सावरकर की तारीफ करने पर नरोत्तम ने कहा कि आज नहीं कल, पूरी कांग्रेस को यहीं आना पड़ेगा। जिन्होंने देश के लिए बलिदान किया हो, देश के लिए त्याग किया हो, तपस्या की हो, आज नहीं कल सभी को वहीं आना पड़ेगा। बाकी कांग्रेसियों को भी सबक लेना चाहिए और सुधार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कल ममता बनर्जी गणेश जी के दर्शन करने चली गईं, प्रियंका गांधी गंगा में डुबकी लगा रही हैं। राहुल गांधी अपने आप को कश्मीरी पंडित कह रहे हैं. देश के अंदर बदलाव आया है, अब सबको राष्ट्रवाद को आना पड़ेगा. देश कांग्रेस का दोहरा चरित्र समझ गया है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr वीर सावरकर सतीश सिकरवार narrottam mishra Congress mla sateesh sikarwar Savarkar Sarovar Unlock savarkar gwalior connection