/sootr/media/post_banners/f04251a7fc33440cf14bc8e8f711864a84b2935420873a6adb394e288823e36d.png)
जबलपुर. मध्यप्रदेश की सरकारी कंपनी विद्युतीकरण कॉरपोरेशन (REC) ने अगले 35 सालों के लिए पावर ट्रांसमिशन-2 का ठेका अडाणी (Adani Group) को दिया है। ये ठेका 1200 करोड़ रुपए का है। अडाणी ग्रुप ट्रांसमिशन लाइन के रखरखाव से लेकर संचालन का काम संभालेगी। इसके लिए कंपनी को हर साल 250 करोड़ मिलेंगे। कंपनी को 220 केवीए और 132 केवीए का सब स्टेशन मिला है।
कंपनी को यह मिलेगा
अडाणी ग्रुप को इसके लिए हर साल 250 करोड़ मिलेंगे। कंपनी को 220 केवीए क्षमता के सब स्टेशन मिलेगा साथ ही 132 केवीए सब स्टेशन मिला। 18 सब स्टेशनों की कुल क्षमता 900 MVA होगी। कुल 850 सर्किल किमी की ट्रांसमिशन लाइनें बिछाई जाएगी।
1700 करोड़ रुपए का था प्रोजेक्ट
MP ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से ट्रांसमिशन लाइन के विस्तार की जो कार्ययोजना तैयार की गई थी। अभी तक REC एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी को ही ठेका दे रही थी। प्रदेश में अभी मौजूदा समय में 1.59 करोड़ उपभोक्ता हैं। औसतन भार मानें तो हर उपभोक्ता पर 157 रुपए का भार सालाना पड़ेगा।