कोरोना कर्फ्यू: मध्यप्रदेश में 31 अगस्त तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, तीसरी लहर के कारण फैसला

author-image
एडिट
New Update
कोरोना कर्फ्यू: मध्यप्रदेश में 31 अगस्त तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, तीसरी लहर के कारण फैसला

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना नाइट कर्फ्यू को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। गृह विभाग (home ministry) ने 19 अगस्त को एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश के शहरी इलाकों में कोरोना कर्फ्यू (cororna curfew) रात 11 बजे से सुबह 6 तक लागू रहेगा। इसके साथ ही सिनेमाघर और जिम 50% क्षमता से ही खोले जा सकेंगे।

तीसरी लहर की आशंका

इस समय प्रदेश में संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है। लेकिन तीसरी लहर (corona third wave) की आशंका को देखते हुए नाइट कर्फ्यू (night curfew) अभी भी जारी रखा गया है। इसके अलावा ग्रामीणों इलाकों में कोरोना के केस ना के बराबर मिल रहे हैं। इसलिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पाबंदियां हटा ली है। 

MP में 18 नए मरीज

19 अगस्त को प्रदेश में 18 नए कोरोना मरीज मिले (corona bulletin) हैं। सबसे ज्यादा भोपाल (bhopal) में 6, इंदौर में 3 और रीवा, जबलपुर में दो-दो मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आज 16 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। 

कोरोना संक्रमण Corona virus द सूत्र The Sootr TheSootr The sootr news thesootrnews Corona Curfew night curfew नाइट कर्फ्यू mp corona bulttein korna 31 agust 19 agust corona bulletin प्रदेश में पांबदी जिम सिनेमाघर thesutra thesutranews