प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच और NNJ ने मारा छापा, हाईटेक मशीनें और लाखों का कच्चा माल बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच और NNJ ने मारा छापा, हाईटेक मशीनें और लाखों का कच्चा माल बरामद

Jabalpur. सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने भले ही बैन लगा दिया हो लेकिन आज भी बाजारों में धड़ल्ले से इनका उपयोग होता दिखाई दे रहा है। वहीं प्रशासन भी अब छोटे व्यापारियों को परेशान करने के बजाय सिंगल यूज प्लास्टिक के बड़े आढ़तियों और निर्माताओं पर शिकंजा कस रहा है। जाहिर बात है जब सिंगल यूज प्लास्टिक की सप्लाई ही नहीं होगी तो लोग यूज करेंगे कैसे। इसी क्रम में शुक्रवार एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और नगर निगम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की मैनुफैक्चरिंग कर रही फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मौके से लाखों रुपए की हाईटेक मशीनें और कच्चा माल बरामद किया है। 



एसपी को मिली थी सूचना



जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को यह सूचना मिली थी कि गौर क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है। जिसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके चलते आज फैक्ट्री पर यह धाड़ मारी गई। टीम ने जब मौके पर रेड मारी तो वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ का माहौल बन गया। वहीं टीम को मौके पर पॉलीथिन का अंबार लगा हुआ मिला। 



हाईटेक मशीनों से हो रहा था निर्माण



अधिकारियों ने बताया कि सूर्या यादव नामक शख्स ने जमतरा गौर में यह फैक्ट्री लगाई थी। जिसमें लाखों रुपए की हाईटेक मशीनें लगाई गई थीं। यहां पॉलीथिन बैग बनाए जाने का काम चल रहा था। जो कि काफी समय पहले से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले चंडाल भाटा क्षेत्र में वेयर हाउसों में स्टॉक करके रखे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रशासन ने नष्ट कराया था। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं जब्त किए गए माल को भी जल्द कठौंदा वेस्ट एनर्जी प्लांट में नष्ट कराया जाएगा। 


Attack on single use plastic roots in Jabalpur Crime Branch and Municipal Corporation raid on banned single use plastic factory Hi-tech machines and raw material worth lakhs recovered जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक की जड़ों पर वार प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच और नगर निगम ने मारा छापा हाईटेक मशीनें और लाखों का कच्चा माल बरामद
Advertisment