शिवपुरी. यहां के जाधव सागर व भुजरिया तालाब (Bhujariya talab Crocodile) में सैकड़ों मगरमच्छ हैं, और आए दिन रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ निकल आने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। इस कारण यहां के युवक बिना किसी ट्रेनिंग के ही बड़े-बड़े मगरमच्छों लाठी डंडों से पकड़ने में माहिर हो चुके हैं। ये युवा अब इस काम में इतने एक्सपर्ट हो गए है कि, वन विभाग टीम (Forest department) के आने से पहले ही मगरमच्छ को पकड़ कर खूंटे से बांध देते हैं।
8 फीट लंबा मगरमच्छ सड़क पर आ गया: 9 जनवरी को चिंताहरण नगर (Chintaharan shivpuri) में भुजरिया तालाब है। इस तालाब से एक 8 फीट लंबा मगरमच्छ निकलकर अचानक सड़क पर आ गया। जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग और पुलिस को दी। पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन घंटों के इंतजार के बाद भी जब मौके पर वन विभाग का अमला नही पहुंचा। तब इलाके के युवाओं ने सड़क पर बैठे मगर को लाठी डंड़ो के सहारे उठाकर सुरक्षित स्थान पर खूंटे से बांध दिया।
वन विभाग के अमले की लापरवाही: इंतजार के बाद भी जब वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे, तब लोगों ने मगरमच्छ को वापस भुजरिया तालाब में छोड़ दिया। कुछ समय पहले इसी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Shivpuri Crocodile viral video) हुआ था। जिसमें एक युवक सड़क पर आए मगरमच्छ को पकड़कर कंधे पर लेकर घूम रहा था।