Bhopal. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा कैफे है, जहां हम क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट कर सकते हैं। इस कैफे के संचालक गौरव तिवारी हैं। ये क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड देश का पहला कैफे है। हालांकि, देश का पहला क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड रेस्टोरेंट दिल्ली के कनॉट पैलेस में 2021 से चल रहा है। ट्विटर खरीदने वाले एलन मस्क भी इस क्रिप्टोकरेंसी के सपोर्टर हैं।
भोपाल में यहां है ये कैफे
क्रिप्टो विला एंड कैफे राजधानी भोपाल के रोहित नगर में है। सूत्रों के मुताबिक ये कैफे क्रिप्टोकरेंसी थीम पर बना है और यहां कि डिश क्रिप्टोकरेंसी से मिलती-जुलती। कैफे के संचालक गौरव का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने में कैफे में 30 से अधिक कस्टमर क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजेक्शन कर चुके हैं। हालांकि इस कैफे में कस्टमर रुपए में भी पेमेंट कर सकते हैं।
कैफे खोलकर लोगों को अवेयर करना चाहते हैं गौरव
कैफे का मेन्यू क्रिप्टोकरेंसी थीम पर ही बेस्ड है। इस कैफे में एक चॉकलेट बॉम्ब नाम की डिश है, जिसमें से चॉकलेट बम फटता है और उसके अंदर से खाने वाला बिटकॉइन निकलता है। वहीं गौरव का कहना है कि इस कैफे को खोलने का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना है ताकि कस्टमर सही तरीके से इन्वेस्ट कर सकें।
जानें क्रिप्टोकरेंसी के 1 कॉइन की कीमत
जानकारी के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी के 1 कॉइन की कीमत 20 हजार से लेकर 30 लाख रुपए तक की है। अब इसकी पेमेंट इस तरीके से होगी कि अगर हम क्रिप्टोकरेंसी से कैफे में पेमेंट करते हैं। इस समय 1 बिटकॉइन की कीमत 30 लाख रुपए है। हम कैफे से कुछ खाते हैं और हमारा बिल 1 हजार रुपए बनता है तो हमें 0.00034 बिटकॉइन की पेमेंट करनी होगी।
ऐसे करेंगे पेमेंट
हम लोग आजकल जिस तरह से फोन पे, गूगल पे से पेमेंट करते हैं उस तरीके से ही हमें क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट करना है। हमें क्रिप्टो-टू-क्रिप्टो पेमेंट करने के लिए एक एक्सचेंज होना चाहिए, ये एक एप है। इसके अलावा क्यूआर कोड से भी इसका पेमेंट कर सकते हैं। क्रिप्टो में पे करने के लिए ग्राहक के पास अपने फोन पर एक्सचेंज एप होना चाहिए। क्रिप्टो विला एंड कैफे में Binance एप पर पे कर सकते हैं। यहां सीधे क्रिप्टोकरेंसी टू क्रिप्टो पेमेंट होती है। इसके लिए एप पर क्रिप्टोकरेंसी खरीदना होगी।
कैसे खरीदें क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टो एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है। इंडिया में वजीरएक्स, जेबपे, कॉइनस्विच कुबेर, कॉइन डीसीएक्स गो, कॉइनबेस और बिनान्से जैसे कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म हैं। हमें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज साइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसके बाद हम एप के एक्सचेंज वॉलेट में रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेमेंट करने पर इतना लगता है चार्ज
क्रिप्टोकरेंसी, डीसेंट्रलाइज्ड करेंसी होती है। डीसेंट्रलाइज्ड सिस्टम में लेन-देन को डिजिटल सिग्नेचर से वेरिफाई किया जाता है। इनके ऊपर किसी भी एजेंसी, सरकार, किसी बोर्ड का बिल्कुल भी अधिकार नहीं है, इसलिए इसके मूल्य को रेगुलेट नहीं किया जा सकता। क्रिप्टो टू क्रिप्टो पेमेंट करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है। हालांकि 2022-23 के केंद्रीय बजट के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। क्रिप्टोकरेंसी से ट्रांजेक्शन करने पर 1 प्रतिशत का TDS लगता है।
क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लाभ और नुकसान
क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू घटती-बढ़ती रहती है। हालांकि इन दिनों इसकी वैल्यू काफी बढ़ रही है, इसलिए इसमें इन्वेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना काफी रिस्की भी है। यदि हम वॉलेट ID एक बार खो देते हैं तो उस वॉलेट में हमारे जितने भी रुपए होंगे वे सब डूब जाएंगे।