साइबर अलर्ट: MP में 15 अगस्त के दिन हो सकती है हैकिंग, साइबर सेल को मिली सूचना

author-image
एडिट
New Update
साइबर अलर्ट: MP में 15 अगस्त के दिन हो सकती है हैकिंग, साइबर सेल को मिली सूचना

भोपाल. मध्यप्रदेश में साइबर सेल ने अलर्ट जारी किया है। साइबर सेल (cyber cell) ने अलर्ट में बताया कि 15 अगस्त (independence day) के लाइव कार्यक्रमों को हैक (hacking) करने की कोशिश की जा सकती है। इस दौरान हैकर दूसरे देशों के झंडे लगाने और आपत्तिजनक फोटो डालने की साजिश कर रच सकते हैं। इसके अलावा साइबर हमलावर प्रदेश के डिजिटल/प्रिंट मीडिया और चैनल के इंटरनेट (internet) पर साइबर हमले की कोशिश कर सकते हैं।

साइबर हमलावरों से मिला सुराख

द सूत्र से बातचीत में AIG (साइबर सेल) वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि हमें अपराधियों की साजिश की जानकारी मिली है। साइबर अपराधी 15 अगस्त को मीडिया हाउस के इंटरनेट को हैक करके आपत्तिजनक कंटेंट डालने की कोशिश कर सकते हैं।

साइबर अटैक से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

नेटवर्क में एंटी वायरस के अपडेट वर्जन को इंस्टॉल करें। इसके अलावा एडमिन पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे। फायरवॉल पर नेटवर्क एक्सेस के लिए सुरक्षात्मक उपाय करें। नेटवर्क सिक्योरिटी ऑडिट तत्काल कराएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। इनके अलावा किसी तरह के साइबर अटैक की सूचना तत्काल साइबर पुलिस को दे।  

CYBER CELL MP साइबर हमलावर साइबर क्राइम hakcing on independence day Cyber ​​Alert The Sootr alert