हार्ट अटैक से मौत: शराब व्यापारी की होशंगाबाद जेल में मौत, मामले की होगी न्यायिक जांच होगी

author-image
एडिट
New Update
हार्ट अटैक से मौत: शराब व्यापारी की होशंगाबाद जेल में मौत, मामले की होगी न्यायिक जांच होगी

होशंगाबाद. प्रदेश के जाने-माने शराब उद्योगपति (Liquor Industrialist) चन्नी रंधावा (Channi Randhawa) की सेंट्रल जेल में 3 नवंबर को मौत हो गई। उद्योगपति रंधावा 19 अक्टूबर से होशंगाबाद (Hoshangabad) सेंट्रल जेल (Central Jail) में चेक बाउंस के मामले में बंद थे। रंधावा गुरुवार को गुरुवार सुबह ही अस्पताल लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने बताया है कि गुरुवार सुबह हार्ट अटैक (Heart Attack) में उनकी मौत हुई है। उन्हें शुगर के अलावा अन्य बीमारियां थी, जिससे वजह से जेल लाने के चौथे दिन ही उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया। चेक बाउंस मामले में तीन साल पहले कोर्ट ने एक साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

मामले में कार्रवाई

जेल प्रबंधन द्वारा मृत्यु की सूचना परिजन और न्यायालय (Court) को दी। अब पूरे मामले की न्यायिक जांच होगी। मृतक के शरीर का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया जाएगा। जिला सत्र न्यायधीश जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे हैं। बता दें कि जज स्वाति जयसवाल की अदालत ने आरोपी रंधावा को चेक बाउंस पर धारा 138 नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उद्योगपति चन्नी रंधावा  को एक साल की जेल एवं प्रतिकर राशि सहित पांच करोड़ रुपए से दंडित किया था। ने आरोपी रंधावा को 5 लाख रुपए की जमानत पर अपील न्यायालय से 30 दिन में स्थगन आदेश लाने के लिए जमानत मंजूर कर दी।

क्या है , पूरा मामला

2012 में चन्नी ने बॉटलिंग प्लांट के लिए इटारसी की फर्म गोयल एंड गोयल से रुपए उधार लिए थे। रुपए के बदले 2 करोड़ 94 लाख 17 हजार 500 रुपए का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया में सिमरन इंडस्ट्रीज के मालिक चन्नी रंधावा को चेक बाउंस (Check Bounce) के मामले में 3 साल पहले कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी। क्योंकि कई नोटिसों के बावजूद भी उन्होंने संबंधित व्यक्ति को राशि नहीं चुकाई थी।

कोर्ट ने मामले के आरोपी पर केस दायर करने का आदेश दिया था । चन्नी रंधावा को चेक बाउंस मामले में सजा होने के बाद से फरार थे। भोपाल पुलिस ने 18 अक्टूबर की रात MP नगर की मिलन होटल से पकड़ा था।।

Heart Attack Court Channi Randhawa Liquor Industrialist HOSHANGABAD Check Bounce Central Jail