भोपाल. कथित तौर पर नशे में एंकरिंग करने के आरोपों पर जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) ने सफाई पेश की है। चौरसिया ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे पता नहीं थी। इसलिए पेनकिलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। दरअसल, हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस बिपिन रावत (vipin rawat) समेत सभी 13 अफसरों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जा रहा था। इसी की एंकरिंग करने के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ा गई थी।
सफाई में दीपक ने ये कहा
चौरसिया ने लिखा कि 'पिछले तीन दिन से आप लोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए।
- आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चूंकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली। आपको बता दूं मेरे घुटने में हेयरलाइन फ्रैक्चर है।
- मुझे पत्रकारिता में 25 साल (Deepak Chaurasia Jounalism career) से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।
- मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूं। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं। आप लोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ....
इस कारण ट्रोल हुए थे चौरसिया
देश के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। 13 अन्य अफसर भी मारे गए। 9 नवंबर की रात सभी के पार्थिव शरीर तमिलनाडु से दिल्ली के पालम एयरबेस पहुंचे थे। जाहिर है पूरे देश का मीडिया इसे कवर कर रहा था। न्यूज नेशन चैनल पर भी लाइव चल रहा था। इसमें दीपक चौरसिया भी जुडे़ थे। वे जनरल रावत के बारे में जानकारियां दे रहे थे। लेकिन इस दौरान उनकी आवाज काफी लड़खड़ा रही थी। रावत को जनरल भी ठीक से नहीं बोल पाए। अंत में उनका नाम ही गलत बोल दिया। ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल रही है।
नाम बड़े, दर्शन..!: दीपक चौरसिया की आवाज Live में बहकी, CDS रावत का नाम बदल डाला
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube