ग्वालियर: डेंगू के मरीज 700 के पार, 24 घंटे में 50 मरीज इनमें सबसे ज्यादा बच्चे

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: डेंगू के मरीज 700 के पार, 24 घंटे में 50 मरीज इनमें सबसे ज्यादा बच्चे

ग्वालियर. डेगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में डेंगू (dengue) के मरीजों की संख्या 700 के पार हो चुकी है। इनमें से 50 ग्वालियर से है, 35 सिर्फ बच्चे हैं। अब जिले में कुल डेंगू के मरीज 724 हो गए हैं। साथ ही वायरल फीवर (Viral fever) के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका असर सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है।

मरीजों की संख्या बढ़ गई

अंचल के सबसे बड़े अस्पताल JAH (जयारोग्य हॉस्पिटल) की OPD में पहुंच रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। कमलाराजा हॉस्पिटल में बच्चों के इलाज की व्यापक व्यवस्था भी नहीं है, जबकि इस मामले में न्यायालय में लगी जनहित याचिका पर अस्पताल प्रबंधन और शासन को जवाब देना है।

38 दिन में 417 बच्चों को डेंगू होना खतरनाक

ग्वालियर में बीते 38 दिन में 500 से ज्यादा मामले डेंगू (dengue) केस सामने आए हैं। हैरत की बात यह है इनमें से 417 की उम्र 18 साल से कम है। जिले में कुल डेंगू निकलने वालों में 70% बच्चे हैं। यह डराने वाला आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व नगर निगम की नजर इसी आंकड़े को कम करने पर लगी हुई है

TheSootr Dengue patients cross 700 50 patients in 24 hours most of them children