भोपाल. द सूत्र को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक डिंडौरी (Dindori) जिला शहडोल आईजी जोन (Shahdol IG Zone) से हटेगा। अब ये जिला बालाघाट जोन (Balaghat IG Zone) मे शामिल होगा। डिंडौरी में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ने के कारण ये कवायद की जा रही है। बालाघाट में नक्सली मूवमेंट (Naxalite Movement) से निपटने के लिए यहां हॉक फोर्स (Hawk Force Headquarter) का मुख्यालय बनाया गया है।
नए समीकरण ये होंगे
इस फैसले के बाद नए समीकरण के चलते शहडोल आइजी जोन मे 3 जिले आएंगे। जिनमें शहडोल, उमरिया और अनूपपुर शामिल हैं। वहीं, बालाघाट आईजी जोन मे डिंडौरी जुड़ने से 3 जिले ही होंगे। क्योंकि डिंडौरी जुड़ने से पहले तक बालाघाट जोन में सिर्फ मंडला और बालाघाट जिले ही शामिल थे। गृह विभाग (Home Department) इस संबंध मे एक दो दिन मे आदेश जारी कर सकता है।
हॉक फोर्स क्या होती है?
हॉक का अर्थ होता है बाज। हॉक फोर्स एक स्पेशल फोर्स है। जो बाज की तरह निशाना लगाकर स्पेशल ऑपरेशन का अंजाम देती है। बालाघाट जिले के आसपास के इलाके में नक्सली मूवमेंट के कारण इसका हेडक्वार्टर बालाघाट में बनाया गया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube