MP: नगरीय निकाय के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अब होगा उम्मीदवार चयन पर फोकस

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: नगरीय निकाय के लिए जिला प्रभारी नियुक्त, अब होगा उम्मीदवार चयन पर फोकस

Bhopal. पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए लेकिन पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को तीन बैठकें बुलाई गई। इसमें पहली बैठक नगरीय निकाय संचालन समिति हुई। दूसरी पंचायत चुनाव संचालन समिति और फिर नगरीय निकाय प्रबंध समिति की बैठक हुई। पार्टी ने नेताओं को आपसी समन्वय कर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की है। नेताओं को अपने जिले के निकाय और पंचायत चुनाव जिताने का जिम्मा भी सौंपा है। पार्टी के बागी उम्मीदवा खड़े न हों इस पर भी खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। 



जिला प्रभारी घोषित



बीजेपी ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रभारी घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने सबसे अनुभवी नेताओं को मोर्चा पर तैनात किया है। इसमें पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को गुना, अशोकनगर का प्रभारी बनाया है। इसी तरह जोधासिंह अटवाल को सीहोर, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण का, देवेन्द्र वर्मा को धार, बुरहानपुर, इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण और सुरजीत सिंह चौहान को ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, विदिशा का और स्वाति गोडबोले को जबलपुर ग्रामीण, कटनी, शहडोल का प्रभारी बनाया है। शरदेन्दू तिवारी को शिवपुरी, श्योपुर का। समीक्षा गुप्ता को भिण्ड, मुरैना, दतिया का। अलकेश आर्य को होशंगाबाद, हरदा, रायसेन का। प्रदीप लारिया को दमोह, टीकमगढ, छतरपुर का। प्रभात साहू को सागर, पन्ना, बालाघाट। शेषराव यादव नरसिंहपुर को बैतूल, जबलपुर। वीरेन्द्र गुप्ता को सतना, सीधी। सोनू गेहलोत को रतलाम, मंदसौर, उज्जैन ग्रामीण। शैलेन्द्र डागा को नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर। मीना जोनवाल को देवास, शाजापुर, आगर। अतुल पटेल को खण्डवा, खरगौन, बडवानी। जयसिंह मरावी को अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी। रमेश रंगलानी को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला। शशांक श्रीवास्तव को उज्जैन नगर, रीवा, राजगढ, जितेन्द्र सिंह चौहान सिंगरौली व विनोद यादव को निवाडी का प्रभारी बनाया गया है।



अब होगा उम्मीदवारों पर फोकस



इन बैठकों के बाद अब पार्टी जिताउ उम्मीदवारों की तलाश पर फोकस करेगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन का काम निर्णायक स्वरूप ले लेना शुरू कर देगा। हर जिले में जातीय समीकरण व क्षेत्रीय मुद्दों पर तैयार रिपोर्ट के आधार पर चेहरों का चयन किया जाएगा। पार्टी ने ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी से अधिक सीटें देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में ओबीसी वर्ग ऐसे युवा चेहरे जो जनता से जुड़े हैं उनको प्राथमिकता दी जाएगी।

 


सुप्रीम कोर्ट Urban Body Election बीजेपी District Incharge PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव BJP जिला प्रभारी पंचायत चुनाव संचालन समिति Panchayat Election Steering Committee Supreme Court नगरीय निकाय चुनाव उमाशंकर गुप्ता Umashankar Gupta