ग्वालियर में लगा MP का पहला ड्रोन मेला, इन शहरों में खुलेंगे 5 ड्रोन स्कूल

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में लगा MP का पहला ड्रोन मेला, इन शहरों में खुलेंगे 5 ड्रोन स्कूल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर के माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) में ड्रोन मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि आपातकाल में यह ड्रोन संजीवनी की तरह काम करते हैं। इतना ही नहीं यह खेतों में कीटनाशक का छिड़काव से लेकर सीमा पर सुरक्षा तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मेले में एक साथ उड़े 40 ड्रोन

प्रदेश के पहले ड्रोन मेले में करीब 20 कंपनियों ने भाग लिया। एक साथ 40 ड्रोन भी उड़ाए गए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ड्रोन तकनीक कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है। भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के साथ ही पुलिस सर्विलांस में भी यह टेक्नोलॉजी उपयोगी है।  

ड्रोन स्टार्टअप्स बढ़ाएंगे भारत को आगे- सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उम्मीद जताई कि उनके मंत्रालय की पीएलआई योजना से भारत में ड्रोन क्रांति का सूत्रपात होगा। सिंधिया ने वीडियो ऐप यूट्यूब पर नौजवानों से चैट भी की। उन्होंने कहा कि हमें विश्व-स्तर पर फॉलोअर नहीं लीडर बनना है। इसमें ड्रोन स्टार्टअप्स बड़ा जरिया बन सकते हैं। हम पीएलआई के जरिए अगले तीन साल तक 120 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन उद्यमियों को देने जा रहे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Gwalior Drone Fair 5 Drone Schools Opened In Madhya Pradesh