ड्रोन बताएगा ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट, मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी करेगी ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन पेट्रोलिंग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ड्रोन बताएगा ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट, मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी करेगी ट्रांसमिशन लाइनों की ड्रोन पेट्रोलिंग

Jabalpur. ट्रांसमिशन लाइनों की मॉनिटरिंग करने अभी तक टेक्निकल कर्मचारी को टॉवर पर चढ़ना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।अब ट्रांसमिशन लाइनों की मॉनिटरिंग ड्रोन करेगा। यह नवाचार मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कम्पनी करने जा रही है। 



क्यों जरूरत पड़ी




यह मॉनिटरिंग टेक्निकल कर्मचारी के भरोसे होती थी। उसे साल में दो बार टॉवर पर चढ़कर और महीने में एक बार जमीन पर चलकर पेट्रोलिंग करना पड़ती है। टॉवर पर चढ़ने के बाद नीचे देखकर उसे नोट करना होता है और फिर नीचे उतरकर उसे नोट करना होता है। इससे कई बार स्पष्ट फॉल्ट दिखाई नहीं देते। इसके अलावा नोट करते वक्त वह कुछ भूल भी सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी ड्रोन से इसकी मॉनिटरिंग करेगी।



पहली बार ये प्रयोग



thesootr

मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कम्पनी के के एमडी सुनील तिवारी का कहना है कि पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया हैं ड्रोन से 250 टॉवर की पेट्रोलिंग की गई। इसमें सफलता मिलने पर अब  अक्टूबर से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 80 हजार टॉवर हैं। पहले चरण में मध्य प्रदेश में क्रियाशील 2850 किलोमीटर लंबी लाइनों के लगभग 10000 टॉवर की पेट्रोलिंग करके डाटा एकत्रित किया जाएगा।इस डाटा का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट साफ्टवेयर के माध्यम से संग्रहण करके अध्ययन किया जाएगा। ये कार्य अक्टूबर से शुरू करके मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा।




ये है फायदा




ड्रोन से पेट्रोलिंग कराने से दुर्गम से दुर्गम भौगोलिक स्थिति में लगे टावरों की पेट्रोलिंग हो सकेगी। फॉल्ट आने पर ड्रोन से प्राप्त टावरों और लाइन की फोटो और वीडियोग्राफी को देखकर फॉल्ट दूर किया जा सकेगा। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी 220 केवी अति उच्चदाब लाईनों की पेट्रोलिंग ड्रोन से कराएगी। बाद में 400 केवी और 132 केवी की अति उच्चदाब लाइनों की ड्रोन पेट्रोलिंग की जाएगी। एमडी सुनील तिवारी का कहना है कि इस कार्य के लिए प्राईवेट कम्पनी को 48 लाख में ठेका दिया गया है।


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Another innovation of power company drone will tell fault in transmission line MP power transmission company will do drone patrol बिजली कंपनी का एक और नवाचार ड्रोन बताएगा ट्रांसमिशन लाइन में फाल्ट मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी करेगी ड्रोन पेट्रोलिंग