ब्राउन शुगर का नेटवर्क: बुरहानपुर की महिला से 1 करोड़ की ड्रग्स जब्त, मंदसौर से सप्लाई

author-image
एडिट
New Update
ब्राउन शुगर का नेटवर्क: बुरहानपुर की महिला से 1 करोड़ की ड्रग्स जब्त, मंदसौर से सप्लाई

बुरहानपुर. यहां के मोमिनपुरा गांव की एक महिला से महाराष्ट्र पुलिस ने 500 ग्राम ब्राउन सुगर (Burhanpur women brown sugar) जब्त की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1 करोड़ 8 हजार रुपए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बुरहानपुर से सटे महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon, Maharashtra) जिले के रावेर में एक महिला ब्राउन सुगर की सप्लाई कर रही है। लाल-हरी धारियों वाली प्लास्टिक की थैली में उसने ड्रग्स रखा हुआ है।

मंदसौर का सप्लॉयर भी गिरफ्तार

पुलिस ने 19 दिसंबर को कार्रवाई कर महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम अख्तरी बानो पति रउफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने मंदसौर (Mandsaur) से ये ड्रग्स खरीदी है। पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ड्रग्स पकड़ाने की सूचना मिलने के बाद बुरहानपुर में हड़कंप मच गया। 

बुरहानपुर पुलिस पड़ताल में जुटी

बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि यहां की एक महिला 500 ग्राम हेराइन (ब्राउन सुगर) के साथ पकड़ाई है। जलगांव से अभी ऐसा ऑफिशियल पत्राचार तो नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि रावेर में एक-डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ वो पकड़ाई है। हम लोगों ने शाहपुर और लाल बाग के थाने से जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है। हम सभी महिला की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

maharashtra Mandsaur TheSootr Brown sugar ब्राउन शुगर Burhanpur women brown sugar Jalgaon Burhanpur woman supplied from Mandsaur 1 crore brown sugar