छिंदवाड़ा में बीजेपी दफ्तर में शराबी ने मचाया उत्पात, बीजेपी पदाधिकारियों ने किया पुलिस के हवाले

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा में बीजेपी दफ्तर में शराबी ने मचाया उत्पात, बीजेपी पदाधिकारियों ने किया पुलिस के हवाले

Chhindwara, Ashish Thakur. छिंदवाड़ा में बीजेपी कार्यालय में बैठक कर रहे पदाधिकारी उस वक्त सकपका गए जब एक शराबी दफ्तर में आ धमका और धाराप्रवाह गालियां देने लगा। शराबी युवक ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी, बल्कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के जिला अध्यक्ष विवेक साहू का नाम लेकर गालियों की बौछार शुरू कर दी। फिर क्या था पहले तो पदाधिकारी थोड़ी देर तक हंगामा देखते रहे। फिर जैसे ही उन्हें माजरा समझ में आया तो सभी ने मिलकर युवक को पकड़ा और दफ्तर के कमरे में ही बंद कर दिया। बाद में पुलिस को बुलाकर शराबी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 



छिन्दवाड़ा भाजपा कार्यालय में मच गया हंगामा  जब एक शराबी युवक कार्यालय में हंगामा करते हुए कार्यालय में रखें सामान को अस्त-व्यस्त करने लगा और तोड़फोड़ की कोशिश की, इस दौरान शराबी युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग और गाली गलौज की गई,आरोपी युवक के हंगामे को देखते हुए कार्यालय पदाधिकारियों ने तत्काल उसे पकड़ते हुए कार्यालय में कैद रखा और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद उस युवक को  कोतवाली ले गई और युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिख उसे हिरासत में लिया गया।



दीनदयाल जयंती कार्यक्रम की चल रही थी बैठक




पार्टी पदाधिकारियों ने मामले की थाने में शिकायत कर दी है। पदाधिकारियों ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में बैठक चल रही थी तभी शराबी युवक आ धमका। पहले तो सभी ने यही सोचा कि यह व्यक्ति किसी पदाधिकारी के साथ आया हुआ है लेकिन जैसे ही शराब के नशे में झूमते हुए युवक ने गालीगलौज शुरू कर दी तो पदाधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने बीजेपी पदाधिकारियों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Drunken ruckus in BJP office drunkard created ruckus in BJP office in Chhindwara BJP officials handed over to police बीजेपी कार्यालय में शराबी का हंगामा छिंदवाड़ा में बीजेपी दफ्तर में शराबी ने मचाया उत्पात बीजेपी पदाधिकारियों ने किया पुलिस के हवाले