Bhopal. मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य में अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश से अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बारिश के कहर से अब हाहाकार मचा हुआ। बारिश के तांडव से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात(flood situation) बनने लगे हैं। राजगढ़ में 4 घंटे हुई भारी बारिश ने जिले के संडावता, हराना और भ्याना गांव में हालात बिगाड़ दिए हैं। रात 3 बजे से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से घरों में पानी भर गया। संडावता सांसद रोडमल नागर का गोद लिया आदर्श गांव है। यहां मलकाना रोड और नरसिंह मन्दिर रोड इलाके की दो बस्तियों में बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया। सड़कों पर 2 फीट पानी है। बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। हराना गांव में खुजनेर रोड पर स्थित निचली बस्तियों में बारिश का पानी 20 से 25 घरों में घुस गया। भ्याना गांव की निचली बस्तियां डूब गईं। अन्य जिलों में भी करीब-करीब इसी तरह की स्थिति बनी हुई। हालांकि प्रशासन की ओर से संबंधित जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है।
फिर खुले तवा डैम के गेट
बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े। रविवार रात में सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया। सुबह तक 6 गेट बंद कर दिए गए। अब 7 गेट 10-10 फीट खुले हुए हैं। इससे पहले 15 जुलाई को डैम के 7 गेट, फिर 9 और फिर 11 गेट खोलना पड़े थे। 16 जुलाई को डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। उधर, देर रात आंधी-पानी ने इटारसी शहर में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। नाला मोहल्ला और मेहरागांव के घरों में पानी घुस गया है। कई जगह तो पानी 2 से 3 फीट तक भरा है।
हरदा - खंडवा स्टेट हाईवे बंद
भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69(Harda-Khandwa Highway) पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है। सुखतवा का पुराना पुल टूटने के बाद यह अस्थाई पुल बनाया गया था। डोलरिया के पास हथेड़ नदी में बाढ़ आने से नर्मदापुरम से हरदा - खंडवा स्टेट हाईवे भी बंद हो गया।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चार से पांच घंटे के दौरान हरदा, आगर, बुरहानपुर, धार, खंडवा, देवास और इंदौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, झाबुआ और अलीराजपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
कहां, कितनी बारिश
बैतूल में 3 इंच, भोपाल में 2 इंच, नर्मदापुरम में 2 इंच, पचमढ़ी में 4 इंच, रायसेन में 2 इंच, सिवनी में 4 इंच, मंडला में 2 इंच, जबलपुर में 1 इंच और नरसिंहपुर में 2 इंच और इंदौर में आधा इंच बारिश हुई।
प्रदेश में कोटा से 17% ज्यादा बारिश
प्रदेश में करीब 13.56 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 17% ज्यादा है। अब तक 11.64 इंच बारिश होना चाहिए थी। रविवार को नरसिंहपुर में 1 इंच, सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच, भोपाल में 0.08 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला और सागर में हल्की बारिश हुई।
अगले दो दिन में ग्वालियर-चंबल भी खूब भीगेगा
ट्रफ लाइन के ग्वालियर की तरफ बढ़ने के कारण अगले दो दिन में अब बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश भर में बारिश में कमी आएगी।