/sootr/media/post_banners/da17fca240a379010fa4b986e74a53b46c99d86f3a865cf20ad53a78a81afd21.jpeg)
Damoh. दमोह जिले में मंगलवार की पूरी रात बारिश हुई जो बुधवार को भी जारी रही। जिससे अब एक बार फिर दमोह जिले के नदी, नाले उफान पर आ गए हैं । कई नदियां उफान पर हैं और पुलों पर पानी ऊपर से बह रहा है। दमोह पथरिया मार्ग पर बेलखेड़ी गांव के पास सुनार नदी पर बना पुल बाड़ में डूब गया है जिससे इस मार्ग से लोगों का आवागमन बंद हो गया है। हालांकि इसके बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से गुजर रहे थे।
वहीं बटियागढ़ में जुड़ी नदी उफान पर है जिससे दमोह छतरपुर मार्ग कभी भी बंद हो सकता है। हालांकि यहां बाईपास बन जाने से वाहन वहां से निकल जाते है। इसके अलावा हटा में व्यारमा नदी भी उफान पर है जिससे नदी के आसपास रहने वाले लोगों के ऊपर फिर खतरा मडरा रहा है। घटेरा के पास व्यारमा में नदी में 50 वर्षीय व्यक्ति नदी के तेज बहाव के साथ बह गया । एफडीआरएस की टीम ने उफनती नदी में युवक की तलाश जारी रखी। कई घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बहे शख्स का शव को खोज लिया। शव की बरामदगी के बाद उसकी शिनाख्तगी के प्रयास चल रहे हैं।
इस साल जमकर बरसे हैं मेघ
बीते साल के मुकाबले इस साल घनघोर बारिश से लोग काफी घबराए हुए हैं। इस साल दमोह जिले की नदियां कई मर्तबा उफना चुकी हैं। जबकि बीते साल पूरा जिला पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज रहा था। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि बारिश के ऐसे हालात अगले 2-3 दिन तक रह सकते हैं। ऐसे नदियों के तटीय इलाकों के लोग आपात परिस्थितयों की तैयारियों में जुट रहे हैं।