Jabalpur. जबलपुर में शारदेय नवरात्र के समापन के बाद प्रतिदिन आदिशक्ति की प्रतिमाओं का विसर्जन क्रम जारी है। विसर्जन के दौरान देवी के पंडा यूं तो तरह-तरह से चमत्कार होने के दावे करते रहते हैं, लेकिन जबलपुर के सदर की गली नंबर 19 में विराजीं माता महाकाली की प्रतिमा को जब विसर्जन के लिए ग्वारीघाट के भटौली विसर्जन कुंड में ले जाया गया तो प्रतिमा की आंख से आंसू छलक पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस दौरान आंसुओं की धारा का वीडियो भी बनाया जो जबलपुर में काफी वायरल हो रहा है। प्रतिमा की स्थापना समिति के लोग इसे मां शक्ति का चमत्कार करार दे रहे हैं।
5 साल पहले भी निकले थे आंसू
सदर स्थित महाकाली की प्रतिमा की स्थापना करने वाली समिति के पंडा रामनरेश दुबे ने बताया कि मां अपने भक्तों की सेवा सत्कार और पूजन-अर्चन से बेहद खुश होती हैं और विदा लेते वक्त उनकी आंखों से अश्रुधारा फूट पड़ती है। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले भी उनकी समिति की प्रतिमा में ऐसा चमत्कार होते दिखा था। दुबे ने यह भी कहा कि जिस तरह हम अपनी बहन-बेटी को विदा करते वक्त खुद रोते हैं और बहन-बेटियां भी रो देती हैं उसी प्रकार मैया की आंख से भी आंसुओं की धारा फूट पड़ती है।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें माता महाकाली की आंखों के पास आंसुओं की धारा साफ दिखाई दे रही है। हालांकि जबलपुर में इन दिनों चाहे जब हल्की-फुल्की बरसात हो रही है। ऐसे में कहने वाले इसे बारिश की बूंदें भी करार दे रहे हैं। सच्चाई जो भी हो लेकिन देवी के भक्त इसे मातारानी का चमत्कार ही मान रहे हैं। हालांकि जैसे ही यह वीडियो शहर में वायरल हुआ सदर की महाकाली के दर्शन के लिए भटौली में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है।