ईडी ने बिशप के घर मिली फॉरेन करंसी की जानकारी ईओडब्ल्यू से मांगी, चिट्ठी लिखकर मांगे दस्तावेज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ईडी ने बिशप के घर मिली फॉरेन करंसी की जानकारी ईओडब्ल्यू से मांगी, चिट्ठी लिखकर मांगे दस्तावेज

Jabalpur. प्रवर्तन निदेशालय ने ईओडब्ल्यू को चिट्ठी लिखकर द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन और बिशप पद से हटाए जा चुके पीसी सिंह के घर से जब्त हुई विदेशी करंसी की जानकारी तलब की है। ईडी ने विदेशी करंसी को जब्त करने की कार्रवाई की पंचनामा रिपोर्ट भी मांगी है। ईडी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि ईओडब्ल्यू को पत्र भेजा गया है, जिसमें जब्त विदेशी करंसी और जब्ती मेमो की मांग की गई है। 



दूसरी तरफ पीसी सिंह के पास मिली लीज वाली संपत्तियों की जांच के लिए ईओडब्ल्यू ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। जिसमें पीसी सिंह व उसके कहने पर संस्था को लीज पर दी गई शासकीय जमीनों की लीज का सत्यापन कर जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही यह अनुशंसा भी की गई है कि जिन जमीनों में लीज नवीनीकरण नहीं हुआ है, उनकी लीज निरस्त कर उक्त संपत्ति शासन अपने कब्जे में ले ले। 



बिशप के राजदार सुरेश जैकब की तलाश



बिशप पी सी सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उसके राजदार भी ईओडब्ल्यू के रडार पर हैं। जिसकी भनक लगते ही कई अंडरग्राउंड भी हो चुके हैं। इनमें से एक नाम सामने आया है सुरेश जैकब का। ईओडब्ल्यू ने फरार चल रहे नेपियर टाउन निवासी सुरेश जैकब के घर पर नोटिस चस्पा किया है। जिसमें सुरेश जैकब को ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने के निर्देश हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश जैकब पीसी सिंह पर कार्रवाई होने के बाद से ही शहर से बाहर है। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि पीसी सिंह के सहयोगियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया गया है। 



तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार को भी नोटिस



ईओडब्ल्यू मामले में सहआरोपी तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म एंड संस्था बीएस सोलंकी को भी ईओडब्ल्यू के समक्ष पेश होने नोटिस जारी करेगी। दरअसल पीसी सिंह द्वारा जिन जमीनों का फर्जीवाड़ा कर शासन को चूना लगाया है। उन फाइलों में बीएस सोलंकी के हस्ताक्षर हैं। ईओडब्ल्यू की टीम इन हस्ताक्षरों का मिलान कर सोलंकी से पूछताछ करेगी। 


ED asked EOW for information about foreign currency found at Bishop's house sought documents by writing a letter ED tightens its grip on Bishop बिशप पर कसा ईडी ने शिकंजा ईडी ने बिशप के घर मिली फॉरेन करंसी की जानकारी ईओडब्ल्यू से मांगी चिट्ठी लिखकर मांगे दस्तावेज
Advertisment