बिशप पीसी सिंह के मैनेजर पर ईओडब्ल्यू की नजर, मैनेजर के बेटे से भी जल्द हो सकती है पूछताछ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बिशप पीसी सिंह के मैनेजर पर ईओडब्ल्यू की नजर, मैनेजर के बेटे से भी जल्द हो सकती है पूछताछ

Jabalpur. शिक्षण संस्थाओं की आड़ में फर्जीवाड़े पर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी बिशप पीसी सिंह का पूरा कच्चा चिट्ठा ईओडब्ल्यू ने ईडी को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ईडी को भेजे गए दस्तावेजों में एफआईआर के साथ-साथ संस्थाओं से जुड़े तमाम दस्तावेज शामिल हैं, जिनमें शिक्षण संस्थाओं की राशि को धार्मिक संस्थाओं को देने और बिशप के स्वयं के उपयोग में लाए जाने के प्रमाण है। उधर ईओडब्ल्यू अब बिशप के राजदार और मैनेजर सुरेश जैकब की सरगर्मी से तलाश कर रहा है। सूत्रों की मानें तो जैकब के बेटे से भी ईओडब्ल्यू पूछताछ कर सकती है। बता दें कि बिशप पीसी सिंह ने सुरेश जैकब के बेटे क्षितिज को सालीवाड़ा के एक स्कूल का प्रिंसिपल बना दिया था। 



बता दें कि बिशप पीसी सिंह पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने की शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की गई थी। जहां करोड़ों रुपए की नगदी, जेवरात और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी। विदेशी मुद्रा प्राप्त होने पर ईडी ने फेमा के तहत मामले का संज्ञान में लेते हुए ईओडब्ल्यू को चिट्ठी लिखकर जानकारी तलब की थी। 



मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बिशप पीसी सिंह ने संस्थाओं पर अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए अपने खास सुरेश जैकब के बेटे क्षितिज को सालीवाड़ा क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्राचार्य बना दिया था। इतने गंभीर और जिम्मेदारी वाले पद पर नई उम्र के लड़कों को किस आधार पर बैठाया गया ईओडब्ल्यू इस बात की भी जांच कर रहा है। बता दें कि बिशप पीसी सिंह ने अपने बेटे को भी इसी तरह एक स्कूल का प्राचार्य बना रखा है। दूसरी तरफ बिशप पीसी सिंह का सबसे पहले विरोध करने वाले क्राइस्ट चर्च स्कूल के पूर्व प्राचार्य मैथ्यूज के बयान भी ईओडब्ल्यू ने दर्ज किए हैं। मैथ्यूज के अलावा शिक्षण संस्थाओं के 4 अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई और बयान दर्ज कराए गए हैं। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Bishop's handbook handed over to ED EOW eyes on Bishop PC Singh's manager manager's son may also be questioned soon ईडी को सौंपा गया बिशप का कच्चा-चिट्ठा बिशप पीसी सिंह के मैनेजर पर ईओडब्ल्यू की नजर मैनेजर के बेटे से भी जल्द हो सकती है पूछताछ