जबलपुर में बिशप के गैराज में रखी गाड़ियों को ईओडब्ल्यू ने किया जब्त, जब्त की गई 5 लग्जरी कारों की कीमत तकरीबन सवा करोड़

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बिशप के गैराज में रखी गाड़ियों को ईओडब्ल्यू ने किया जब्त, जब्त की गई 5 लग्जरी कारों की कीमत तकरीबन सवा करोड़

Jabalpur. जबलपुर में बिशप पीसी सिंह पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई लगातार जारी है, एक तरफ तो बिशप पीसी सिंह के करीबियों और परिजन पर ईओडब्ल्यू शिकंजा कस रहा है। वहीं स्कूलों से वसूली कर मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी बिशप की महंगी लग्जरी कारों को ईओडब्ल्यू ने अब जब्त कर लिया है। खास बात यह है कि जब्त की गई लग्जरी कारों की कुल कीमत सवा करोड़ के आसपास है। ईओडब्ल्यू ने बिशप के गैराज की शोभा बढ़ा रही लैंड रोवर डिस्कवरी, टोयोटा इनोवा, फोर्ड इंडेवर, फोर्स ट्रेवलर और महिंद्रा टीयूवी कारों की जब्ती बना ली है। शुक्रवार की शाम ईओडब्ल्यू की ओर से इस कार्रवाई बाबत जानकारी साझा की गई है। 



पत्नी और बेटे पर भी नजर



इधर ईओडब्ल्यू की टीम बिशप पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह और बेटे पर भी नजर रखे हुए है। टीम को यकीन है कि बिशप की कारगुजारियों में उसके परिजन भी शामिल रहे हैं। बता दें कि ईओडब्ल्यू की जांच में यह खुलासा हो चुका है कि बिशप पीसी सिंह ने अपने बेटे को एक स्कूल का प्राचार्य बना रखा था जहां से उसे बतौर प्राचार्य अच्छा खासा वेतन बिना किसी काम के मिल रहा था। वहीं विकास आशा नामक संस्था का पंजीयन कराकर बिशप अपनी संस्था के स्कूलों से उक्त संस्था को फंडिंग करा रहा था, जिस पैसे से बिशप की पत्नी नोरा अपने निजी खर्च कर रही थी। 



publive-image



इधर ईओडब्ल्यू के सूत्रों की मानें तो बिशप से जब्त की गई लग्जरी कारों को नीलाम कर उस पैसे से बिशप द्वारा किए गए घोटालों की रिकवरी की जाएगी, हालांकि इस प्रक्रिया में न्यायालयीन आदेश पाने में काफी लंबा समय लग सकता है। दूसरी तरफ शासन ने बिशप पीसी सिंह को आवंटित की गई जमीन की लीज रद्द कर उसे शासन के नाम पर पहले ही चढ़ा दिया है। इसके अलावा बिशप और उसकी संस्था को आवंटित अन्य भूमियों के दस्तावेजों की जांच का सिलसिला अब भी जारी है। 



बता दें कि 8 सितंबर को ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह के आवास पर छापेमार कार्रवाई की थी जिसमें 1.6 करोड़ नगर, 18 हजार की विदेशी करंसी, लाखों रुपए के जेवरात टीम को बरामद हुए थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बिशप पीसी सिंह ने उसके और उसकी संस्थाओं के नाम पर करोड़ों की एफडी और डेढ़ सैकड़ा बैंक खाते होने की बात कबूल की थी। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ EOW confiscated the vehicles kept in the Bishop's garage the value of 5 confiscated luxury cars is about 1.25 crore बिशप के गैराज में रखी गाड़ियों को ईओडब्ल्यू ने किया जब्त जब्त की गई 5 लग्जरी कारों की कीमत तकरीबन सवा करोड़